{"_id":"61ebc96ecddd33068f3dac9a","slug":"jharkhand-naxalites-blew-up-two-mobile-towers-in-giridih-a-week-of-protest-over-the-death-of-the-commander","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: गिरिडीह में नक्सलियों ने दो मोबाइल टावर उड़ाये, कमांडर की मौत पर एक सप्ताह का प्रतिरोध प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: गिरिडीह में नक्सलियों ने दो मोबाइल टावर उड़ाये, कमांडर की मौत पर एक सप्ताह का प्रतिरोध प्रदर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गिरिडीह
Published by: न्यूज डेस्क
Updated Sat, 22 Jan 2022 02:40 PM IST
सार
पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद गिरिडीह जिले में नक्सलियों की धड़पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
विज्ञापन
गिरिडीह में नक्सलियों ने मोबाइल टावर फूंके (प्रतिकात्मक तस्वीर)
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
गिरिडीह में नक्सलियों ने अपने शीर्ष कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में जिले के खुखरा थाना क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन में दो मोबाइल फोन टावरों को बम से उड़ा कर जला दिया।
Trending Videos
देर रात दो मोबाइल टावर फूंके
डुमरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)मनोज कुमार ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े दस बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये भाकपा (माओवादी) के सदस्यों ने खुखरा स्थित एक मोबाइल टावर में आग लगा दी। वहीं दूसरी घटना में उसी रात नक्सलियों ने मधुवन में करीब एक बजे एक और मोबाइल टावर को विस्फोटक से उड़ा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नक्सलियों की धड़पकड़ में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद गिरिडीह जिले में नक्सलियों की धड़पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
एक सप्ताह तक प्रतिरोध प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि अपने शीर्ष कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने पूरे राज्य में एक सप्ताह का प्रतिरोध सप्ताह मनाने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने 27 जनवरी को बिहार-झारखंड बन्द की भी घोषणा की है।