{"_id":"695cdeeccbc75033f7038bcd","slug":"jharkhand-news-no-trace-of-2-children-abducted-in-ranchi-yet-outrage-after-no-recovery-even-after-3-days-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: रांची में अपहृत दो मासूमों का तीन दिन बाद अब तक सुराग नहीं, नाराज लोगों ने शहीद चौक पर दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: रांची में अपहृत दो मासूमों का तीन दिन बाद अब तक सुराग नहीं, नाराज लोगों ने शहीद चौक पर दिया धरना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 06 Jan 2026 03:37 PM IST
विज्ञापन
सार
Ranchi News: रांची के शालीमार बाजार से अपहृत 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय अंशिका का तीन दिन बाद भी पता नहीं चला। कार्रवाई में देरी से नाराज लोगों ने शहीद चौक पर धरना दिया और प्रशासन से त्वरित बरामदगी की मांग की।
कार्रवाई में देरी से नाराज लोगों ने दिया धरना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी रांची के शालीमार बाजार से 2 जनवरी को अपहरण किए गए 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय अंशिका का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद बच्चों की सुरक्षित बरामदगी नहीं होने से परिजनों और आम लोगों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।
Trending Videos
सुस्त कार्रवाई के आरोप, शहीद चौक पर धरना
मंगलवार को प्रशासन की कथित सुस्त कार्यशैली के विरोध में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शहीद चौक पर धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से दोनों मासूम बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद करने की मांग की और खोज अभियान में तेजी लाने का आग्रह किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- झारखंड में शीतलहर का असर: रांची में 6 से 8 जनवरी तक सभी स्कूल बंद; कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित
परिवार की स्थिति और उठते सवाल
बच्चों के पिता सुनील यादव एक गरीब गोपालक हैं। धरना स्थल पर मौजूद राजद नेता और समाजसेवियों ने आरोप लगाया कि यदि किसी वीवीआईपी या बड़े उद्योगपति के बच्चों का अपहरण होता, तो प्रशासन पूरी ताकत झोंक देता, लेकिन गरीब परिवार होने के कारण कार्रवाई में ढिलाई बरती जा रही है।
स्थानीय लोगों और संगठनों की भागीदारी
धरना-प्रदर्शन में बच्चों के परिजन, स्थानीय लोग और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की मांग की, ताकि दोनों मासूमों को सुरक्षित उनके परिवार से मिलाया जा सके।