सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Chaibasa: Video of employee smoking cigarette in govt office goes viral, suspended on orders of Hemant Soren

Jharkhand News: सरकारी दफ्तर में सिगरेट पीते कर्मचारी का वीडियो वायरल, CM हेमंत सोरेन के आदेश पर निलंबित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चाईबासा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 06 Jul 2025 08:42 PM IST
विज्ञापन
सार

Jharkhand News: चाईबासा डीसी ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में वीडियो में प्रदर्शित सरकारी कार्यालय में अशोभनीय कृत्य के लिए जगमोहन सोरेन, जन सेवक को झारखंड सरकारी सेवक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Chaibasa: Video of employee smoking cigarette in govt office goes viral, suspended on orders of Hemant Soren
दफ्तर में सिगरेट पीने के मामले में जन सेवक जगमोहन सोरेन निलंबित - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

सरकारी कार्यालय में अनुशासनहीनता और नशे की लत का एक मामला झारखंड के चाईबासा समाहरणालय से सामने आया है, जहां एक जन सेवक जगमोहन सोरेन का कार्यालय में सिगरेट पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया और मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंचते ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

 
मुख्यमंत्री ने इस घटना को सरकारी सेवा और कार्यालय अनुशासन के खिलाफ गंभीर उल्लंघन मानते हुए चाईबासा डीसी को कार्रवाई के निर्देश दिए। डीसी ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार तत्काल जगमोहन सोरेन को निलंबित कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Jharkhand Weather: झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट; रांची की सड़कें जलमग्न
 
कार्यालय में खुलेआम सिगरेट पीने का वीडियो हुआ वायरल
घटना के अनुसार, चाईबासा समाहरणालय में कार्यरत जन सेवक जगमोहन सोरेन कार्यालय समय के दौरान खुलेआम सिगरेट पीते हुए नजर आए। किसी व्यक्ति ने उनका यह कृत्य मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और कई मंचों पर इसकी तीखी आलोचना होने लगी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि संबंधित कर्मचारी सरकारी दस्तावेजों के बीच बैठे सिगरेट का कश लगा रहे हैं, जो कि कार्यालय शिष्टाचार और नियमों का घोर उल्लंघन है।
 
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, तत्काल निलंबन का आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने इसे एक अशोभनीय आचरण मानते हुए चाईबासा के जिलाधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, चाईबासा डीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में वीडियो में प्रदर्शित सरकारी कार्यालय में अशोभनीय कृत्य के लिए जगमोहन सोरेन, जन सेवक को झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2016 की कंडिका 9(क) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही उप विकास आयुक्त को अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: मुहर्रम जुलूस की तैयारी के दौरान बिजली का करंट लगने से एक की मौत, तीन लोग घायल
 
कर्मचारियों के लिए चेतावनी, सार्वजनिक सेवा में अनुशासन जरूरी
इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मचारियों से शालीनता और जिम्मेदारी की अपेक्षा की जाती है। कार्यालय परिसरों में धूम्रपान और नशा न केवल गैरकानूनी है बल्कि प्रशासनिक गरिमा के भी खिलाफ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed