{"_id":"62610b4ec967906ad54996a5","slug":"jharkhand-panchayat-election-pro-pakistan-slogan-was-raised-in-giridih-a-total-of-10-persons-have-been-named-in-the-fir-md-shakir-hussain","type":"story","status":"publish","title_hn":"झारखंड: पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान लगे पाकिस्तान के समर्थन में नारे, 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झारखंड: पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान लगे पाकिस्तान के समर्थन में नारे, 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर
पीटीआई, गिरिडीह
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Thu, 21 Apr 2022 01:14 PM IST
सार
पुलिस ने कहा कि दोकोडीह पंचायत के पंचायत चुनाव के उम्मीदवार मोहम्मद शाकिर हुसैन (45) के समर्थकों ने कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए, जब वे उनके साथ चुनाव कार्यालय गए, पुलिस ने कहा।
विज्ञापन
झारखंड पुलिस(सांकेतिक)
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के गिरिडीह में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन जुलूस के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है। घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।एफआईआर में मुखिया उम्मीदवार शाकिर हुसैन का भी नाम है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि चुनाव कार्यालय जाने के दौरान दोकोडीह के उम्मीदवार मोहम्मद शाकिर हुसैन (45) के समर्थकों ने कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। गिरिडीह सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि हमने मुखिया उम्मीदवार मोहम्मद शाकिर और उनके दो समर्थकों आसिफ और सोहैब को समाज में नफरत फैलाने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि तीनों को कोरोना परीक्षण जैसी कुछ प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद गुरुवार को जेल भेजा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
झारखंड में 16 अप्रैल से नामांकन है जारी
झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 16 अप्रैल से राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों में शुरू हुई। पहले चरण में 14 मई को 1,127 पंचायतों में मतदान होगा और 17 मई को मतगणना होगी। मुखिया और पंचायत समिति के सदस्यों, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए पहले दौर के लिए अब तक कुल 6,267 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। पहले दौर के लिए नामांकन 23 अप्रैल को संपन्न होगा। झारखंड राज्य चुनाव आयोग ने 9 अप्रैल को राज्य में 14 मई से 27 मई के बीच चार चरणों में ग्रामीण मतदान की घोषणा की।