{"_id":"6398dadc283ea02b260dd013","slug":"jharkhand-ranchi-police-forms-sit-to-probe-killing-attempt-case-of-sushma-baraik","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: रांची में सुषमा बड़ाइक की हत्या का प्रयास, पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: रांची में सुषमा बड़ाइक की हत्या का प्रयास, पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की
एएनआई, रांची।
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 14 Dec 2022 01:34 AM IST
सार
रांची पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए दो डीएसपी और कई निरीक्षकों वाली एसआईटी का गठन किया है। सुषमा बड़ाइक आईपीएस पीएस नटराजन के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद चर्चा में आई थी।
विज्ञापन
झारखंड पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को सहजानंद चौक और हरमू चौक के बीच सुषमा बड़ाइक को बदमाशों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि सुषमा पर उस वक्त हमला हुआ, जब वह अपने बॉडीगार्ड के साथ जा रही थीं। सुषमा को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। रांची पुलिस ने सुषमा बड़ाइक की हत्या के प्रयास मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है।
Trending Videos
पुलिस ने एसआईटी का किया गठन
रांची पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए दो डीएसपी और कई निरीक्षकों वाली एसआईटी का गठन किया है। सुषमा आईपीएस पीएस नटराजन के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद चर्चा में आई थीं।सुषमा ने 2005 में झारखंड के तत्कालीन आईजी पीएस नटराजन के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पीएस नटराजन को बर्खास्त कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। तड़ातड़ गोलियां चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ये घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास हुई। रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास आरोपियों ने सुषमा पर गोलियां चलाईं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
अरगोड़ा पुलिस का कहना है सुषमा अपने घर से बाइक से अपने बॉडीगार्ड के साथ हाईकोर्ट जा रही थीं। एक मामले में उनकी सुनवाई थी। सहजानंद चौक पर पहुंचते ही बाइक पर तीन अपराधी पहुंचे और सुषमा पर गोली चलाने लगे। अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की। सुषमा गोली लगते ही वह बाइक से गिर पड़ीं। पुलिस का कहना है सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सुषमा को गोली किसने और क्यों मारी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।