{"_id":"693d7d338aa81f971504ce19","slug":"jharkhand-road-accidents-gumla-palamu-ramgarh-two-killed-thirteen-injured-police-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: झारखंड में सड़क हादसों का कहर, अलग-अलग जिलों में दो की मौत, 13 लोग गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: झारखंड में सड़क हादसों का कहर, अलग-अलग जिलों में दो की मौत, 13 लोग गंभीर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sat, 13 Dec 2025 08:20 PM IST
सार
झारखंड के गुमला, पलामू और रामगढ़ जिलों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के विभिन्न जिलों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। गुमला जिले में शुक्रवार रात एक चारपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार 55 वर्षीय प्रेम कुजूर की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा भरनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने बताया कि दुर्घटना रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर जुरा के पास हुई। तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारने के बाद करीब 100 मीटर तक घसीट लिया, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। उन्होंने बताया कि प्रेम कुजूर सकरौली स्थित एक सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे।
इसी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अन्य दुर्घटना में एनएच-23 पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों ट्रक चालक घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?
पलामू जिले में शुक्रवार रात हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-139 पर कौवाखोह के पास एक एसयूवी और पिकअप वैन की टक्कर में 30 वर्षीय सुनील राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि हादसे में दो महिलाएं भी घायल हुई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) भेजा गया है।
रामगढ़ जिले में शनिवार को एनएच-33 स्थित दुर्घटना संभावित चुट्टूपालू घाटी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि रांची से रामगढ़ की ओर जा रहे ट्रक का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और उसी दिशा में जा रही दो कारों और चार मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन को रामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पांच अन्य को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है।
Trending Videos
इसी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अन्य दुर्घटना में एनएच-23 पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों ट्रक चालक घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?
पलामू जिले में शुक्रवार रात हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-139 पर कौवाखोह के पास एक एसयूवी और पिकअप वैन की टक्कर में 30 वर्षीय सुनील राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि हादसे में दो महिलाएं भी घायल हुई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) भेजा गया है।
रामगढ़ जिले में शनिवार को एनएच-33 स्थित दुर्घटना संभावित चुट्टूपालू घाटी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि रांची से रामगढ़ की ओर जा रहे ट्रक का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और उसी दिशा में जा रही दो कारों और चार मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन को रामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पांच अन्य को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है।