Jharkhand: हजारीबाग की राम नवमी शोभायात्रा पर प्रशासन सतर्क; उपायुक्त बोलीं- 100 से अधिक CCTV कैमरे से निगरानी
Jharkhand: हजारीबाग में राम नवमी शोभायात्रा के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और 145 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। हाल ही में झंडा चौक पर दो समूहों के बीच झड़प और पत्थरबाजी हुई थी।
विस्तार
झारखंड के हजारीबाग में राम नवमी की शोभायात्रा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती गई है और यात्रा के मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस शोभायात्रा की लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
हजारीबाग की उपायुक्त नैन्सी सहाय ने बताया,'सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस शोभायात्रा के मार्ग पर 145 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हम लगातार यात्रा की निगरानी कर रहे हैं।' यह तैनाती इसलिए की गई है, क्योंकि इस क्षेत्र में ऐसे आयोजनों के दौरान तनाव की स्थितियां बनती रही हैं।
#WATCH | Jharkhand: Ram Navami procession being taken out in Hazaribagh amid heavy police deployment at Jhanda Chawk and near Jama Masjid
— ANI (@ANI) April 7, 2025
The two-day Ram Navami celebration at Hazaribagh takes place on the Dashmi (10th day of Navratri). pic.twitter.com/Qw6aH0sPTn
वीडियो में दिखाया गया है कि हजारीबाग में राम नवमी की शोभायात्रा पुलिस की तैनाती के बीच झंडा चौक और जामा मस्जिद के पास से निकाली जा रही है। हजारीबाग में राम नवमी का दो दिन का उत्सव दशमी (नवरात्रि के दसवें दिन) को मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें: Jharkhand: हजारीबाग का पदमा ओपी बनेगा पूर्ण थाना, देवघर एयरपोर्ट के पास खुलेगा नया पुलिस आउट पोस्ट
अधिकारियों के मुताबिक, 26 मार्च को हजारीबाग के झंडा चौक पर राम नवमी उत्सव के दौरान मंगला शोभायात्रा में दो समूहों की बीच हल्की झड़प और पत्थरबाजी हुई थी। नैन्सी सहाय ने पहले बताया था, एक समूह यात्रा के दौरान कुछ गाने बजा रहा था, जिस पर दूसरे समूह ने आपत्ति जताई, जिससे झड़प और पत्थरबाजी हुई। लेकिन यह मामला ज्यादा नहीं बढ़ा, क्योंकि वहां तैनात बलों ने स्थिति को काबू कर लिया। अब स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।
संबंधित वीडियोग#WATCH | Hazaribagh, Jharkhand: Heavy police deployment and flag march at Jhanda Chawk and near Jama Masjid ahead of the Ram Navami procession.
— ANI (@ANI) April 7, 2025
The main procession will start at around midnight. The two-day Ram Navami celebration at Hazaribagh takes place on the Dashmi (10th… pic.twitter.com/uKkVeBdWSY