{"_id":"686a7f1f24e62084b205aa23","slug":"jharkhand-weather-heavy-rain-disrupts-life-orange-alert-in-many-districts-ranchi-roads-submerged-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand Weather: झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट; रांची की सड़कें जलमग्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand Weather: झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट; रांची की सड़कें जलमग्न
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 06 Jul 2025 07:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Jharkhand Weather: मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि यह स्थिति बंगाल के उत्तर-पश्चिम हिस्से में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और अरब सागर से आ रही नमी की वजह से बनी है। आने वाले दिनों में दक्षिण-पश्चिम जिलों में मूसलधार बारिश जारी रहने की संभावना है।

झमाझम बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झारखंड में मानसून की जबरदस्त सक्रियता के चलते राजधानी रांची सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने सात जुलाई तक राज्य में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रांची, खूंटी, लातेहार, हजारीबाग और गुमला जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि यह स्थिति बंगाल के उत्तर-पश्चिम हिस्से में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और अरब सागर से आ रही नमी की वजह से बनी है। आने वाले दिनों में दक्षिण-पश्चिम जिलों में मूसलधार बारिश जारी रहने की संभावना है। बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: मुहर्रम जुलूस की तैयारी के दौरान बिजली का करंट लगने से एक की मौत, तीन लोग घायल
नदियां उफान पर, पुल बहने से बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें
लगातार बारिश से राज्य की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। खासकर खूंटी जिले की बनई और कोयल कर्रा नदियां उफान पर हैं। बीते दिनों पेलोल के पास बनई नदी पर बना पुल तेज बहाव के कारण ध्वस्त हो गया, जिससे इलाके के ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ रही है। स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।
रांची की निचली बस्तियों में जलजमाव
राजधानी रांची के कई निचले इलाकों में बारिश का पानी भर जाने से लोग परेशान हैं। सड़कों पर इतना पानी भर गया है कि वे झील में तब्दील हो गई हैं। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि नगर निगम में चुनाव नहीं होने और पार्षदों के पावर सीज होने के कारण कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नागरिकों ने यह भी कहा कि यदि चुनाव हो गए होते तो वे वार्ड पार्षद को अपनी समस्याएं बताते और समाधान की उम्मीद करते।
यह भी पढ़ें- Crime: रेलवे कोयला साइट पर अंधाधुंध फायरिंग, अपराधियों ने ट्रक को फूंका; BJP नेता समेत कारोबारियों को दी धमकी
मौसम विभाग की चेतावनी- सावधानी जरूरी
मौसम विभाग ने झारखंड के लोगों को बिजली गिरने और तेज हवाओं से बचने के लिए अलर्ट किया है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बिजली कड़कने के दौरान पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है। खुले में न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की गई है।