सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand Woman gives birth to boy after govt hospital declares her foetus dead inquiry ordered

Jharkhand: सरकारी अस्पताल ने भ्रूण को मृत बताया, निजी अस्पताल में महिला ने लड़के को दिया जन्म; जांच के आदेश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हजारीबाग Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Fri, 06 Jun 2025 02:43 PM IST
सार

झारखंड में हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की नर्सों ने भ्रूण को मृत बताकर प्रसव पीड़ा से गुजर रही महिला को भर्ती करने से मना कर दिया। जिसके बाद उसके पति ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। घटना के बाद हजारीबाग जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। 

विज्ञापन
Jharkhand Woman gives birth to boy after govt hospital declares her foetus dead inquiry ordered
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe stock photos
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड के हजारीबाग में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सरकारी अस्पताल ने प्रसव पीड़ा से गुजर रही महिला के गर्भ में बच्चे की मौत होना बताकर कथित तौर पर भर्ती करने से मना कर दिया था। महिला ने अब एक निजी अस्पताल में लड़के को जन्म दिया है। घटना के बाद हजारीबाग जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

Trending Videos


लड़के को जन्म देने वाली महिला का नाम मनीषा देवी है। उनके पति विनोद साओ ने दावा किया है कि वह बुधवार को अपनी पत्नी को चलकुशा ब्लॉक से लगभग 120 किलोमीटर दूर हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां नर्सों ने बताया कि मनीषा का हीमोग्लोबिन कम है। उसके बच्चे की गर्भ में ही मौत हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Chenab Bridge: ब्लास्ट प्रूफ स्टील से बना है चिनाब पुल, DRDO की अचूक प्लानिंग से इस पर नहीं होगा धमाके का असर

पति ने नहीं छोड़ी उम्मीद, निजी अस्पताल लेकर पहुंचे
विनोद ने बताया कि इसके बाद भी उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी, जिसके बाद वह पत्नी को जिले के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पत्नी ने निजी अस्पताल में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। साओ ने कहा, 'मैं अपने बच्चे के सुरक्षित प्रसव के लिए सेंट कोलंबा मिशन अस्पताल के डॉक्टरों को धन्यवाद देती हूं।'

उपायुक्त ने अस्पताल अधीक्षक को जांच समिति गठित करने का आदेश दिया
हजारीबाग के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को शेख भिकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधीक्षक को घटना की जांच शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों का उद्देश्य मरीजों को कम कीमत पर बेहतरीन उपचार उपलब्ध कराना है, लेकिन यहां कथित तौर पर इससे इनकार किया गया। मैंने अस्पताल के अधिकारियों को इस संबंध में एक जांच समिति गठित करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें: सिक्किम में तबाही: चेट्टन में फंसे 64 पर्यटकों में 17 को सुरक्षित निकाला गया, बचाव दल ने फिर शुरू किया अभियान

निजी अस्पताल संचालक बोले- मां-बच्चा सुरक्षित
निजी अस्पताल के संचालक और श्रीनिवास मंगलम ट्रस्ट के मालिक डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि मनीषा की कई जांच कराई गईं। सभी रिपोर्ट सही मिलने के बाद उसकी डिलीवरी की गई, जिसके बाद उसने बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed