Jharkhand: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Jharkhand: ग्रामीणों के आंदोलन में पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह भी पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने और उचित मुआवजा देने की मांग की। आक्रोशित लोगों ने शव परिजनों को सौंपने और क्रेशर संचालकों पर कार्रवाई करने की मांग रखी।
विस्तार
लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत दुंदू क्रेशर के पास रविवार को हाइवा की चपेट में आने से रनतू सिंह नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद क्रेशर संचालकों ने मामले को दबाने का प्रयास किया और मृतक के परिजनों को सूचना देने से बचते रहे। हालांकि, मृतक के एक पड़ोसी ने हिम्मत दिखाते हुए परिवार को हादसे की खबर दी। जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बड़ी संख्या में करमाही चौक (एनएच-39) पर जमा होकर सड़क जाम कर दिया।
पढ़ें: झामुमो और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला तय, सियासी हलचल तेज
ग्रामीणों के आंदोलन में पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह भी पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने और उचित मुआवजा देने की मांग की। आक्रोशित लोगों ने शव परिजनों को सौंपने और क्रेशर संचालकों पर कार्रवाई करने की मांग रखी। घंटों तक सड़क जाम रहने से यातायात पूरी तरह ठप रहा।
सूचना पाकर मनिका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद लोगों ने जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाद में परिजनों को सौंप दिया।