{"_id":"69454cff4bc96f934208db3a","slug":"kodarma-vrindaha-waterfall-minor-couple-robbed-and-blackmailed-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: वृंदाहा वॉटरफॉल घूमने आई नाबालिक जोड़ी के साथ लूटपाट, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: वृंदाहा वॉटरफॉल घूमने आई नाबालिक जोड़ी के साथ लूटपाट, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 19 Dec 2025 06:33 PM IST
सार
झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में वृंदाहा वॉटरफॉल पर नाबालिग छात्र और छात्रा के साथ गंभीर घटना हुई। बाइक से घूमने आए छात्रों को दो आरोपियों ने बीच रास्ते में घेर लिया, बाइक की चाबी छीनी और हथियार के डर दिखाकर बदसलूकी की।
विज्ञापन
कोडरमा पुलिस थाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के कोडरमा से एक गंभीर सुरक्षा मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तिलैया थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध वृंदाहा वॉटरफॉल घूमने गए एक नाबालिग जोड़े के साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि हथियार के बल पर उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया गया। कोडरमा के जरगा पंचायत स्थित वृंदाहा वॉटरफॉल, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है, अब अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है। गुरुवार की सुबह, अपनी क्लासमेट के साथ बाइक से घूमने आए एक छात्र को दो मनचलों ने बीच रास्ते में घेर लिया।
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट को मिलेगा नया मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस एम.एस. सोनक संभालेंगे कमान
आरोपियों ने सबसे पहले छात्र की बाइक की चाबी छीनी और फिर हथियार का डर दिखाकर छात्र और छात्रा के साथ बदसलूकी की। आरोप है कि अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें शर्मनाक कृत्य के लिए मजबूर किया और इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद आरोपियों की नजर नाबालिगों की जेब पर पड़ी। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्होंने 10 हजार रुपए की मांग की। डरे हुए छात्र ने अपने दोस्तों की मदद से 4,635 रुपए ऑनलाइन मंगवाकर आरोपियों के खाते में ट्रांसफर किए। पैसे मिलने के बाद जब अपराधी वहां से चले गए, तो पीड़ित छात्र सीधे तिलैया थाना पहुंचा और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट को मिलेगा नया मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस एम.एस. सोनक संभालेंगे कमान
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों ने सबसे पहले छात्र की बाइक की चाबी छीनी और फिर हथियार का डर दिखाकर छात्र और छात्रा के साथ बदसलूकी की। आरोप है कि अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें शर्मनाक कृत्य के लिए मजबूर किया और इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद आरोपियों की नजर नाबालिगों की जेब पर पड़ी। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्होंने 10 हजार रुपए की मांग की। डरे हुए छात्र ने अपने दोस्तों की मदद से 4,635 रुपए ऑनलाइन मंगवाकर आरोपियों के खाते में ट्रांसफर किए। पैसे मिलने के बाद जब अपराधी वहां से चले गए, तो पीड़ित छात्र सीधे तिलैया थाना पहुंचा और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।