सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   ranchi plfi militant alok yadav surrenders mainstream

Jharkhand News: नक्सल विरोधी अभियान का असर, रांची में आलोक यादव ने हथियार और संगठन वर्दी सौंपकर किया सरेंडर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Fri, 19 Dec 2025 06:14 PM IST
सार

रांची में पीएलएफआई का सक्रिय उग्रवादी और एक लाख रुपये का इनामी आलोक यादव उर्फ चंद्रशेखर कुमार यादव ने झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में वापसी की।

विज्ञापन
ranchi plfi militant alok yadav surrenders mainstream
आलोक यादव उर्फ चंद्रशेखर कुमार यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रांची में झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) का सक्रिय सदस्य और एक लाख रुपये का इनामी आलोक यादव उर्फ चंद्रशेखर कुमार यादव (भगिया, बालूमाथ) ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट यादराम सिंह बुनकर और एसएसबी-32 बटालियन के कमांडेंट राजेश कुमार के समक्ष सरेंडर किया।

Trending Videos

आत्मसमर्पण के दौरान आलोक यादव ने एक लोहे का देशी कट्टा, चार जिंदा गोलियां तथा संगठन से जुड़ी वर्दी पुलिस को सौंप दी। इस अवसर पर पुलिस एवं केंद्रीय बलों के अधिकारियों ने उसे माला पहनाकर मुख्यधारा में लौटने का स्वागत किया। झारखंड सरकार द्वारा घोषित एक लाख रुपये के इनाम की राशि का प्रतीकात्मक चेक भी उसे प्रदान किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट को मिलेगा नया मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस एम.एस. सोनक संभालेंगे कमान

पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि जिले में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों और सरकार की प्रभावी आत्मसमर्पण नीति के कारण उग्रवादी मुख्यधारा में लौट रहे हैं। उन्होंने बताया कि आलोक यादव जेएमएमपी/पीएलएफआई से जुड़ा रहा और कई बार जेल भी गया। वर्ष 2024 में जेल से छूटने के बाद वह फिर से पीएलएफआई में शामिल होकर रांची, लातेहार और चतरा क्षेत्र में सक्रिय था। एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा नक्सलियों और स्प्लिंटर ग्रुपों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और अन्य सक्रिय उग्रवादियों से अपील की कि वे समय रहते आत्मसमर्पण करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट यादराम सिंह बुनकर ने कहा कि जंगल और हिंसा का जीवन छोड़कर मुख्यधारा में लौटना ही बेहतर भविष्य की राह है। सरकार की आत्मसमर्पण नीति उग्रवादियों को नया जीवन शुरू करने का अवसर देती है। उन्होंने कहा कि मरने से बेहतर है कि समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जिया जाए। एसएसबी-32 बटालियन के कमांडेंट राजेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस और केंद्रीय बलों द्वारा संयुक्त रूप से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में उग्रवाद पर प्रभावी नियंत्रण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।

मौके पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमांडेंट आरसी मिश्रा, एसडीपीओ अरविंद कुमार, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह और इंस्पेक्टर प्रमोद सिन्हा आदि मौजूद थे। सरेंडर करने वाला उग्रवादी आलोक यादव के खिलाफ हत्या, 17 सीएलए, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, धमकी जैसे कुल 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें रांची जिले में 19, लातेहार में 10 और चतरा जिले में 6 मामले शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed