{"_id":"631897d7c0b09412af2475f1","slug":"operation-octopus-is-being-run-to-make-the-budha-pahar-area-naxal-free-in-jharkhand","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: बूढ़ा पहाड़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए चलाया 'ऑपरेशन ऑक्टोपस', बंकर छोड़कर भाग रहे नक्सली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: बूढ़ा पहाड़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए चलाया 'ऑपरेशन ऑक्टोपस', बंकर छोड़कर भाग रहे नक्सली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Wed, 07 Sep 2022 06:38 PM IST
सार
झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक ए वी होमकर ने कहा कि लातेहार और गढ़वा जिले के बूढ़ा पहाड़ इलाके को पूरी तरह से नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा। इस लक्ष्य के साथ ही यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कार्रवाई में बरामद हथियारों के बारे में भी जानकारी दी।
विज्ञापन
नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के बूढ़ा पहाड़ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल सतर्क हैं। यहां नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सुरक्षाबल इस इलाके में ऑपरेशन आक्टोपस चला रहे हैं। इसमें सुरक्षाबलों को पर्याप्त सफलता भी मिली है। झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक ए वी होमकर ने इस अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नक्लियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस ऑपरेशन में पिछले चार दिनों में 106 भूमिगत बारूदी सुरंगों को ध्वस्त किया गया है। इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार और करीबन साढ़े तीन सौ से अधिक गोलियां बरामद की गई हैं।
Trending Videos
ऑपरेशन आक्टोपस के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बूढ़ा पहाड़ इलाके में सुरक्षा बलों ने चार सिंतबर को इसकी शुरुआत की थी। सुरक्षाबलों के इस अभियान से डरकर माओवादी फरार हो गए हैं। जिसके बाद सुरक्षाबल इन अड्डों की छानबीन कर रहे हैं। इस तलाशी में अभी तक 106 बारूदी सुरंगें, 350 से अधिक गोलियां, पांच सौ मीटर कोडेक्स तार, अमोनियम नाइट्रेट, हैंडपंप सिलिंडर, तीर बम, आधे बने बैरल ग्रेनेड लांचर और कई तरह के विस्फोटक मिले हैं। । उन्होंने यह भी बताया कि हथियारों के साथ ही बंकरों में भारी मात्रा में अनाज भी बरामद किया गया है। बरामद सामान में लगभग दस क्विंटल चावल, भारी मात्रा में आटा, दाल, टेंट सहित दैनिक जरूरत के समान भी बरामद किये गये।
विज्ञापन
विज्ञापन
झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक ए वी होमकर ने जानकारी देते हुए कहा कि लातेहार और गढ़वा जिले के बूढ़ा पहाड़ इलाके को पूरी तरह से नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा। इस लक्ष्य के साथ ही यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ ये अब तक का सबसे बड़ा अभियान है। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।