{"_id":"692ffeadef9d4b2ea905b163","slug":"police-taken-big-action-against-jjmp-banned-militant-organization-latehar-news-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: लातेहार पुलिस ने JJMP के दो एरिया कमांडर को किया गिरफ्तार, दोनों पर दो-दो लाख रुपये का था इनाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: लातेहार पुलिस ने JJMP के दो एरिया कमांडर को किया गिरफ्तार, दोनों पर दो-दो लाख रुपये का था इनाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:41 PM IST
सार
लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उग्रवाद विरोधी अभियान के तहत प्रतिबंधित जेजेएमपी संगठन के दो एरिया कमांडरों दो-दो लाख के इनामी सुनील उरांव और मुकेश लोहरा को पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद पर की कार्रवाई।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड में विरोधी अभियान के तहत लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के दो सक्रिय एरिया कमांडरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए उग्रवादियों में दो लाख का इनामी सुनील उरांव उर्फ मंटू, पिता रामेश्वर उरांव, निवासी तरवाडीह-नावाडीह (लातेहार) और मुकेश लोहरा, पिता स्व. लक्ष्मण मिस्त्री, निवासी पुरनी पल्हैया (मनिका) शामिल हैं।
बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना में थे अपराधी
इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पप्पू लोहरा के मारे जाने के बाद जेजेएमपी काफी कमजोर पड़ गई थी, लेकिन संगठन को फिर से सक्रिय करने की कोशिश में ये दोनों एरिया कमांडर लगातार जुटे हुए थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना में हैं।
सात गंभीर मामले दर्ज हैं
सूचना के आधार पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में लातेहार और मनिका थाना की संयुक्त टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया और दोनों नक्सलियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, सुनील उरांव पर हत्या, रंगदारी और पुलिस पर हमले सहित सात गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं मुकेश लोहरा पर दो मामले लंबित हैं और वह भी कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहा है।
ये भी पढ़ें- हजारीबाग सड़क हादसा: स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ी, तीन लोगों की मौके मौत; छह घायल इलाज जारी
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि जेजेएमपी की सक्रियता अब काफी घट गई है और संगठन में केवल चार से पाँच सदस्य ही बचे हैं, लेकिन वे भी संगठित होकर काम करने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उग्रवाद के पूर्ण अंत के लिए पुलिस का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
Trending Videos
बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना में थे अपराधी
इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पप्पू लोहरा के मारे जाने के बाद जेजेएमपी काफी कमजोर पड़ गई थी, लेकिन संगठन को फिर से सक्रिय करने की कोशिश में ये दोनों एरिया कमांडर लगातार जुटे हुए थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सात गंभीर मामले दर्ज हैं
सूचना के आधार पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में लातेहार और मनिका थाना की संयुक्त टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया और दोनों नक्सलियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, सुनील उरांव पर हत्या, रंगदारी और पुलिस पर हमले सहित सात गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं मुकेश लोहरा पर दो मामले लंबित हैं और वह भी कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहा है।
ये भी पढ़ें- हजारीबाग सड़क हादसा: स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ी, तीन लोगों की मौके मौत; छह घायल इलाज जारी
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि जेजेएमपी की सक्रियता अब काफी घट गई है और संगठन में केवल चार से पाँच सदस्य ही बचे हैं, लेकिन वे भी संगठित होकर काम करने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उग्रवाद के पूर्ण अंत के लिए पुलिस का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।