{"_id":"634e9985ce87305cad3e371d","slug":"ranchi-news-the-couple-made-a-deal-for-the-girl-child-for-20-thousand","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ranchi News: दंपती ने 20 हजार में कर दिया बच्ची का सौदा, पैसे के विवाद में खुला मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ranchi News: दंपती ने 20 हजार में कर दिया बच्ची का सौदा, पैसे के विवाद में खुला मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: Amit Mandal
Updated Tue, 18 Oct 2022 05:48 PM IST
सार
जानकारी के अनुसार, जिस व्यक्ति ने बच्चे को खरीदा था वह खुद सामने नहीं आया। किसी दलाल ने सभी संबंधित लोगों से संपर्क कर मामले को अंजाम दिया था।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
रांची में एक दंपती ने अपने एक माह की दुधमुंहे बच्ची का 20 हजार रुपये में सौदा कर दिया। आरोपी दंपती लपरा पंचायत की मल्हार टोली के रहने वाला है। बाद में मामले का खुलासा होने पर बच्चे को दोबारा दंपती को सौंप दिया गया। दरअसल, पैसे को लेकर विवाद होने पर बच्चे की सौदेबाजी का खुलासा हो गया। बच्चे की खरीदारी करने का आरोपी तज्जमुल हुसैन अशोकनगर रांची का निवासी है।
Trending Videos
सौदेबाजी से पहले सादे कागजात पर गोद लेने का पत्र तैयार किया गया। इस पर लपरा पंचायत की मुखिया पुतुल देवी और मायापुर पंचायत की मुखिया पुष्पा खलखो ने भी अपने मुहर के साथ हस्ताक्षर किए। पत्र में लिखा गया था कि बच्चा बेचने वाले दंपती के सात बच्चे हैं और गरीबी के कारण वह सभीको पाल नहीं सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी जानकारी जब बजरंग दल के प्रताप यादव को मिली, तो उन्होंने इसका विरोध किया। भारी विवाद के बाद बच्चे को फिर से दंपती के हवाले कर दिया गया। पुलिस अब अपने स्तर से जांच कर रही है। डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी को जांच के लिए कहा गया है, रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।
जानकारी के अनुसार, जिस व्यक्ति ने बच्चे को खरीदा था वह खुद सामने नहीं आया। किसी दलाल ने सभी संबंधित लोगों से संपर्क कर मामले को अंजाम दिया था। लपरा पंचायत की मुखिया पुतुल देवी ने बताया कि जब मेरे पास सभी आए थे, तो उस कागज पर मायापुर मुखिया का पहले से हस्ताक्षर था, इसलिए मैंने भी कर दिया। लेकिन जब लेन-देन की जानकारी मिली, तो मैंने पहल कर बच्चे को वापस दिलाया। वहीं पुष्पा खलखो ने कहा कि मामला रफा-दफा हो गया है।