{"_id":"67e7f8d7d878942ee9087a32","slug":"ranchi-police-active-mode-before-festivals-ready-to-deal-with-anti-social-elements-mock-drill-conducted-2025-03-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ranchi: त्योहारों से पहले पुलिस एक्टिव मोड में, असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए तैयार, आयोजित की गई मॉक ड्रिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ranchi: त्योहारों से पहले पुलिस एक्टिव मोड में, असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए तैयार, आयोजित की गई मॉक ड्रिल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 29 Mar 2025 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार
Ranchi Police: त्योहारों का सीजन आ रहा है। ईद, सरहुल और रामनवमी पर राजधानी रांची में कई आयोजन किए जाते हैं। ऐसे में रांची पुलिस प्रशासन का दायित्व बढ़ जाता है। त्योहारों के बीच किसी भी प्रकार की अनहोनी न घटे, इसके लिए रांची पुलिस तैयार है।

मॉक ड्रिल करते हुए रांची पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड की राजधानी रांची में ईद, सरहुल और रामनवमी भव्य रूप से मनाई जाती है। काफी तादाद में लोग रांची के सड़कों में अपने परिवारजनों के साथ निकलते हैं। ऐसे में असामाजिक तत्वों के द्वारा कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दिया जाए, इसके लिए रांची पुलिस तैयारियों में जुट चुकी है।

Trending Videos
रांची पुलिस लाइन में सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसके तहत पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई। कैसे असामाजिक तत्वों से निपटें। बता दें कि सरहुल और रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाती है। इस दौरान उपद्रवियों के द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है। इसके लिए रांची पुलिस तैयार है। अत्याधुनिक हथियारों से लैश पुलिसकर्मियों ने मॉक ड्रिल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: द नज इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव फेलोशिप ने पकड़ी रफ्तार, फेलोज विभागीय परियोजनाओं में ला रहे नई ऊर्जा
मॉक ड्रिल के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए रांची एसपी राजकुमार मेहता ने कहा, रांची की जनता शांति पूर्वक त्योहारों को माना पाए। इसके लिए पुलिस तत्पर है। साथ ही साथ उपद्रवियों को संदेश है कि अगर त्योहारों के दौरान रांची के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। रांची पुलिस असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: रांची में बढ़ते अपराध को लेकर लोग आक्रोशित, टायर जलाकर सड़क जाम किया
बता दें कि ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर स्पेशल ब्रांच ने अलर्ट जारी किया है। स्पेशल ब्रांच के अलर्ट में बताया गया है कि त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्व नशीले पदार्थों का इस्तेमाल कर माहौल बिगाड़ने का कार्य कर सकते हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन