Jharkhand: 3 फरवरी से शुरू होंगी मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षाएं, 87 केंद्रों पर 64,966 परीक्षार्थी होंगे शामिल
Ranchi News: रांची में 03 फरवरी से JAC की मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षाएं शुरू होंगी। 87 केंद्रों पर 64,966 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उपायुक्त ने निष्पक्ष, कदाचारमुक्त परीक्षा के निर्देश दिए और नियमों के पालन की अपील की।
विस्तार
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 को लेकर रांची जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस संबंध में समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार सहित सभी परीक्षा केंद्रों के अधीक्षक और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।
निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा पर जोर
बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षाएं पूरी तरह निष्पक्ष, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराई जाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पवित्रता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनुशासनहीनता या अनियमितता सामने आने पर संबंधित अधिकारी या कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
03 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगी परीक्षा
जानकारी के अनुसार, मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 03 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। माध्यमिक परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 09:45 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक होगी, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा द्वितीय पाली में अपराह्न 02:00 बजे से 05:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रश्न-पत्र वितरण के लिए 05 मिनट का अतिरिक्त समय निर्धारित किया गया है, वहीं प्रश्न-पत्र पढ़ने और समझने के लिए परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
पढ़ें- JAC बोर्ड परीक्षा 2026: रांची में 26 हजार छात्रों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू, पहले दिन 97 प्रतिशत उपस्थिति
रांची में परीक्षा केंद्रों और परीक्षार्थियों की स्थिति
रांची जिले में माध्यमिक परीक्षा के लिए कुल 87 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 32,723 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ये केंद्र जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय और विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में स्थित हैं। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में 52 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 32,243 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। ये केंद्र मुख्य रूप से जिला मुख्यालय, बुंडू अनुमंडल तथा खलारी और सिल्ली प्रखंडों में बनाए गए हैं।
दिशा-निर्देशों के पालन की अपील
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों, स्कूल-कॉलेज प्रबंधन, केंद्राधीक्षकों और परीक्षार्थियों से परीक्षा से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही परीक्षा प्रक्रिया को बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सकता है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.