{"_id":"6818cb23778d66438608b942","slug":"the-high-level-delegation-which-returned-from-spain-and-sweden-shared-important-information-2025-05-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: स्वीडन दौरे से लौटे उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने साझा की महत्वपूर्ण जानकारियां, क्या कुछ कहा; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: स्वीडन दौरे से लौटे उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने साझा की महत्वपूर्ण जानकारियां, क्या कुछ कहा; जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Mon, 05 May 2025 07:58 PM IST
विज्ञापन
सार
Jharkhand: प्रतिनिधिमंडल ने बार्सिलोना में निर्माणाधीन एफसी बार्सिलोना स्टेडियम और संग्रहालय, डी गावा माइनिंग म्यूजियम, तथा फिरा दी बार्सिलोना इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का दौरा किया। चाईबासा में पुराने खनन स्थलों को जियोलॉजिकल म्यूजियम में परिवर्तित करने की योजना पर भी विचार हुआ।

बैठक
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
उद्योग सचिव अरवा राजकमल ने सोमवार को सूचना भवन स्थित सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में स्पेन और स्वीडन की यात्रा पर गए झारखंड सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को राज्य में विदेशी निवेश के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य झारखंड में विदेशी निवेश को बढ़ावा देना था। वर्तमान में भारत की जीडीपी में झारखंड का योगदान लगभग 2.5 प्रतिशत है, लेकिन राज्य में विदेशी निवेश का प्रतिशत मात्र 0.98 प्रतिशत है। इस असंतुलन को दूर करने के लिए यह पहल की गई।
विज्ञापन
Trending Videos
निवेश प्रस्ताव में स्पेन के टेस्ला ग्रुप एस के चेयरमैन दुसान लिचार्ड्स ने 150 मिलियन यूरो के निवेश से बैटरी भंडारण उत्पादन इकाई झारखंड में स्थापित करने में रुचि दिखाई है। इसके साथ ही 'फिरा दी बार्सिलोना इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर' की तर्ज पर रांची में 120-170 मिलियन यूरो के निवेश से एक मेगा सम्मेलन और व्यापार प्रदर्शनी केंद्र स्थापित करने के लिए Letter of Intent (LoI) प्राप्त हुआ। वहीं आरसीडी एस्पेनयोल फुटबॉल क्लब ने झारखंड में खेल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फुटबॉल कोचों के प्रशिक्षण हेतु समझौता ज्ञापन (MoU/LoI) का प्रस्ताव दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रमुख बैठकों और स्थल भ्रमण का विवरण
प्रतिनिधिमंडल ने बार्सिलोना में निर्माणाधीन एफसी बार्सिलोना स्टेडियम और संग्रहालय, डी गावा माइनिंग म्यूजियम, तथा फिरा दी बार्सिलोना इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का दौरा किया। चाईबासा में पुराने खनन स्थलों को जियोलॉजिकल म्यूजियम में परिवर्तित करने की योजना पर भी विचार हुआ। बार्सिलोना में आयोजित इन्वेस्टर मीट के दौरान भारतीय प्रवासियों और निवेशकों से सीधा संवाद हुआ। मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप पॉलिसी, खेल, पर्यावरणीय स्थिरता आदि विषयों पर चर्चा करते हुए उन्हें झारखंड में संभावित निवेश की संभावनाओं को तलाशने हेतु प्रोत्साहित किया।
पढ़ें: मंत्री चमरा लिंडा ने किया आदिवासी कॉलेज छात्रावास का औचक निरीक्षण, अनियमितता पर जताई नाराजगी
स्वीडन में निवेश संभावनाओं पर चर्चा
स्वीडन के गोथेनबर्ग में आयोजित कार्यक्रम में 50 से अधिक वैश्विक निवेशकों के समक्ष विनिर्माण, इलेक्ट्रिक वाहन, खनिज अन्वेषण और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं प्रस्तुत की गईं। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने वोल्वो ट्रक संयंत्र का भी दौरा किया और झारखंड में भारी ट्रकों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए वोल्वो को मेगा विनिर्माण इकाई स्थापित करने का आमंत्रण दिया गया।
यात्रा के लाभ
राजकमल ने बताया कि यह यात्रा झारखंड की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विजिबिलिटी बढ़ाने में अहम रही। यात्रा पूर्ण होने के एक सप्ताह के भीतर ही सात निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 9 वर्षों के अंतराल के बाद किसी सरकारी प्रतिनिधिमंडल ने विदेशी दौरा किया है, जिससे झारखंड की ब्रांड वैल्यू में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है। प्रेस कांफ्रेंस में उद्योग निदेशक सुशांत गौरव, खनन आयुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एमडी जिडको वरुण रंजन सहित कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।