{"_id":"6476bfd5a2aef4fb0d0559d6","slug":"bihar-jobs-bpsc-teacher-recruitment-notification-announced-170461-bed-exam-computer-teacher-vacancy-job-2023-05-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BPSC Recruitment: बीपीएससी ने निकाली 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती, 50% पद महिलाओं के लिए; जानें आवेदन प्रक्रिया","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
BPSC Recruitment: बीपीएससी ने निकाली 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती, 50% पद महिलाओं के लिए; जानें आवेदन प्रक्रिया
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 31 May 2023 11:45 AM IST
विज्ञापन
सार
BPSC Teacher Recruitment Notification Out: बिहार में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे लाखों युवाओं के लिए खुश खबर है। बिहार सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को लाखों नौकरियों का तोहफा दिया है।

Jobs In Bihar
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

Trending Videos
विस्तार
BPSC Teacher Recruitment Notification Out: बिहार में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे लाखों युवाओं के लिए खुश खबर है। बिहार सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को लाखों नौकरियों का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालिया घोषणा के आधार पर शिक्षा विभाग ने भर्ती निकाली है।
विज्ञापन
Trending Videos
इसके तहत 1.70 लाख शिक्षकों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इस संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती अधिसूचना विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इनमें से 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षक भर्ती के लिए 15 जून से ऑनलाइन आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अनुसार, शिक्षक भर्ती के लिए 15 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदन बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2023 है। परीक्षा अगस्त महीने के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी। जबकि, शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर 2023 तक जारी किए जाने की संभावना है।
BPSC Recruitment: कक्षा और विषयवार रिक्त पदों का विवरण
कक्षा एक से पांचवीं के लिए
- सामान्य - 13,345 पद
- उर्दू - 2,528 पद
- बांग्ला- 22 पद
कक्षा नौवीं से 10वीं तक के लिए
- 8,486 पद
कक्षा 11वीं से 12वीं तक के लिए
- 14,679 पद
इसी कैलेंडर वर्ष में खत्म होगी नियुक्ति प्रक्रिया
बिहार लोक सेवा आयोग ने अधिसूचना में बताया है कि रजिस्ट्रेशन और आवेदन इस परीक्षा में अलग से नहीं होगा। अर्थात जो उम्मीदवार पहले से ही पंजीकृत हैं और आवेदन कर चुके हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि, आवेदन प्रक्रिया नियमावली को लेकर विस्तृत जानकारी 15 जून तक बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विस्तृत आवेदन अधिसूचना में जारी होगी। महिलाओं को सभी श्रेणियों के पदों पर 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। सभी 1.70 लाख नियुक्तियों के लिए सारी भर्ती प्रक्रिया इसी कैलेंडर वर्ष में पूरी कर ली जाएगी।
एसटेट, सीटेट जरूरी, कंप्यूटर में बीएड से छूट तो डीएलएड को भी मौका
राज्य में नई शिक्षक भर्ती के लिए आवेदकों के लिए एसटेट (STET) और सीटेट (CTET) की योग्यता निर्धारित की गई है। हालांकि कंप्यूटर विषय के शिक्षकों के लिए बीएड की अनिवार्यता नहीं है। वहीं, आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि बीएड-डीएलएड में लास्ट ईयर में अपीयरिंग वाले स्टूडेंट्स को भी मौका मिलेगा। इसकी सीमा 31 अगस्त तक तय की गई है।