Chhattisgarh Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस ने निकालीं बंपर भर्तियां, जानिए कब तक और किन पदों पर कर सकेंगे आवेदन
Chhattisgarh Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस ने 975 सब इंस्पेक्टर और अन्य पदों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
Chhattisgarh Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस ने 975 सब इंस्पेक्टर और अन्य पदों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 01 अक्तूबर, 2021 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2021 तक है।

यह भी पढ़ें : Govt Scheme ABVKY: कोरोना काल में खो दी नौकरी, चिंता न करें इस योजना से घर बैठे पाएं आधी तनख्वाह
सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने हेतु महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 153 सेमी से अधिक होनी चाहिए, जबकि; पुरुष उम्मीदवारों की, न्यूनतम ऊंचाई की आवश्यकता 168 सेमी है। आवेदकों की आयु 21 वर्ष से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती पदों का विवरण
- सूबेदार : 58 पद
- सब इंस्पेक्टर : 577 पद
- सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा) : 69 पद
- प्लाटून कमांडर : 247 पद
- सब इंस्पेक्टर (अंगुल चिह्न) : 6 पद
- सब इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज) : 3 पद
- सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) : 6 पद
- सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार) : 9 पद
यह भी पढ़ें : लॉन्च हुई रेल कौशल विकास योजना, 50 हजार युवाओं की मिलेगी ट्रेनिंग
चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400/- रुपये और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 200/- रुपये का भुगतान करना होगा। विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदकों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स, फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर होता है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अधिसूचना पढ़ सकते हैं।