IBPS PO 2025: आईबीपीएस पीओ का फॉर्म भरने से पहले जान लें परीक्षा पैटर्न, इस बार हुए हैं कई बदलाव
IBPS PO Exam Pattern 2025: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की पीओ भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चालू है। प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में आयोजित की जानी है। हालांकि, इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव देखने को मिलेगा।

विस्तार
IBPS PO 2025: बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस की प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती बड़े अवसरों में से एक है। इस वर्ष की पीओ भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है और पंजीकरण प्रक्रिया भी चालू है। हालांकि, आवेदन करने वालों को इस बार परीक्षा में बदलाव देखने को मिलेगा।

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस पीओ 2025 के लिए परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए हैं। पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 21 जुलाई 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
IBPS PO 2025: प्रारंभिक परीक्षा में ये हुए बदलाव
इस बार प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न में विषयों के अंक वितरण में फेरबदल किया गया है:
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (गणितीय क्षमता) के अंक 35 से घटाकर 30 कर दिए गए हैं।
- वहीं, रीजनिंग एबिलिटी (तर्क क्षमता) के अंक 30 से बढ़ाकर 40 कर दिए गए हैं।
- हालांकि, प्रारंभिक परीक्षा की कुल अवधि और प्रश्नों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मुख्य परीक्षा में क्या बदला?
मुख्य परीक्षा के पैटर्न में भी कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं:
- रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड के प्रश्न 45 से घटाकर 40 कर दिए गए हैं और इसका समय 60 मिनट से घटाकर 50 मिनट कर दिया गया है।
- जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस विषय अब 35 प्रश्नों में 50 अंक का होगा, जबकि पहले यह 35 मिनट में पूछा जाता था, अब इसे 25 मिनट में पूरा करना होगा।
- डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन अब 50 अंक का होगा, जो पिछले साल 60 अंक का था।
- मुख्य परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की कुल संख्या अब 155 से घटकर 145 हो गई है, और कुल परीक्षा अवधि भी 180 मिनट से घटकर 160 मिनट कर दी गई है।
IBPS PO 2025: आईबीपीएस पीओ भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
- पंजीकरण और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2025
- पूर्व-परीक्षा प्रशिक्षण: अगस्त 2025
- प्रारंभिक प्रवेश पत्र जारी: अगस्त 2025
- प्रारंभिक परीक्षा: अगस्त 2025
- प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे: सितंबर 2025
- मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड: सितंबर/अक्तूबर 2025
- मुख्य परीक्षा: अक्तूबर 2025
- मुख्य परीक्षा के नतीजे: नवंबर 2025
- व्यक्तित्व परीक्षण: नवंबर/दिसंबर 2025
- साक्षात्कार दौर: दिसंबर 2025/जनवरी 2026
- अनंतिम नियुक्ति (Provisional Allotment): जनवरी/फरवरी 2026
यदि आप इस भर्ती में हिस्सा लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय पूरी तैयारी का है। नए पैटर्न को समझकर रणनीति तैयार करें और समय पर आवेदन करना न भूलें।