एडीएम का अलग अंदाज: शाहजहांपुर के स्कूल में विद्यार्थियों संग खाया मिड-डे मील, परखी भोजन की गुणवत्ता
शाहजहांपुर में एडीएम एफआर अरविंद कुमार ने मंगलवार को गांव करनपुर पड़री स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उनका अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर मिड-डे मील खाकर भोजन की गुणवत्ता परखी।

विस्तार

यह भी पढ़ें- UP: बरेली में जिला सहकारी बैंक में 1.31 करोड़ रुपये का घोटाला, दो शाखा प्रबंधक समेत चार निलंबित

सफाईकर्मी के वेतन से वसूली कर होगी सफाई
डीएम के निर्देश पर सोमवार को एडीएम एफआर अरविंद कुमार गांव करनपुर पड़री पहुंचे। ग्रामीण सफाईकर्मी की शिकायत करने लगे। सफाईकर्मी को बुलाकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर गांव की सफाई 24 घंटे के अंदर नहीं हुई तो वेतन से वसूली कराकर सफाई कराई जाएगी। उन्होंने सामुदायिक शौचालय की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने प्रधान से कहा कि शौचालय की रोजाना अच्छे से सफाई की जाए। इस दौरान एडीएम खुद झाड़ू पकड़कर सफाई में जुट गए। उनका यह अंदाज देख लोग हैरान रह गए।