{"_id":"61b62130f836277fd643f3eb","slug":"jpsc-preliminary-exam-jharkhand-public-service-commission-failed-49-candidates-after-controversy-happened-on-7th-to-10th-preliminary-examination","type":"story","status":"publish","title_hn":"JPSC Preliminary Exam: झारखंड लोक सेवा आयोग ने विवाद के बाद प्रारंभिक परीक्षा में 49 उम्मीदवारों को किया फेल","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
JPSC Preliminary Exam: झारखंड लोक सेवा आयोग ने विवाद के बाद प्रारंभिक परीक्षा में 49 उम्मीदवारों को किया फेल
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुभाष कुमार
Updated Sun, 12 Dec 2021 09:52 PM IST
विज्ञापन
सार
JPSC Preliminary Exam: आयोग की ओर से कुल 57 उम्मीदवारों को असफल घोषित कर दिया गया है। आयोग ने बताया कि क्रमवार बैठे 49 उम्मीदवारों के ओएमआर शीट न मिलने के कारण परिणाम में देरी को ध्यान में रखते हुए इन्हें सफल घोषित कर दिया गया था।

जेपीएससी : झारखंड लोक सेवा आयोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई 7वीं से दसवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पर फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं। पहले इस परीक्षा पर पेपर लीक के आरोप लगे थे तो वहीं एक पंक्ति में बैठे हुए 49 उम्मीदवारों के एक साथ ही पास हो जाने पर भी परिणामों पर भी विवाद सामने आया। इसे लेकर छात्रों ने राजभवन तक आंदोलन भी किया था।

Trending Videos
हालांकि, अब आयोग की ओर से कुल 57 उम्मीदवारों को असफल घोषित कर दिया गया है। आयोग ने बताया कि क्रमवार बैठे 49 उम्मीदवारों के ओएमआर शीट न मिलने के कारण परिणाम में देरी को ध्यान में रखते हुए इन्हें सफल घोषित कर दिया गया था। 8 अन्य उम्मीदवारों को अन्य कारणों का हवाला देकर असफल किया गया है। वहीं आयोग द्वारा एक कमेटी का गठन कर के इस मामले की जांच की भी जिम्मेदारी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोग ने जारी किया नोटिस
आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर इससे जुड़ा नोटिस भी जारी किया है। आयोग ने बताया है कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5,35,521 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमे से 3,69,327 उम्मीदवारों ने अपने प्रवेश पत्र प्राप्त किए थे। जबकि परीक्षा में 2,49,650 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। आगे बताया गया कि प्रारंभिक परीक्षा में 57 उम्मीदवारों की ओएमआर शीट नहीं मिली थी। जबकि परीक्षा के दौरान इनकी उपस्थिती दर्ज थी। इसलिए परिणामों में देरी न होने देने के कारण 49 उम्मीदवारों को कट ऑफ अंकों के बराबर अंक देकर पास कर दिया गया था। आयोग ने फेल किए गए उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है। आयोग ने कहा है कि इन उम्मीदवारों के फेल घोषित होने के बाद भी कट ऑफ पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा।
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अक्तूबर महीने में किया गया था। वहीं, परीक्षा के परिणामों की घोषणा 1 नवंबर 2021 को की गई थी। परिणामों की घोषणा के बाद से ही उम्मीदवार लगातार परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं।
फेल उम्मीदवारों के क्रमांक देखने के लिए यहां क्लिक करें।