UPSSSC: स्टेनोग्राफर, कार्टोग्राफर और ड्राफ्ट्समैन के लिए मेंस परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, एग्जाम 16 नवंबर को
UPSSSC Stenographer Admit Card: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर, कार्टोग्राफर और ड्राफ्ट्समैन पदों की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 16 नवंबर को लखनऊ जिले में आयोजित की जाएगी।
विस्तार
UPSSSC Cartographer Admit Card: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने स्टेनोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन और कार्टोग्राफर मुख्य परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी कर दिए हैं। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
16 नवंबर को होंगी परीक्षाएं
आयोग के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में नक्शानवीस (Draughtsman) के 172 सामान्य चयन और 78 विशेष चयन पदों के साथ-साथ कृषि विभाग में मानचित्रक (Cartographer) के 33 सामान्य चयन पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 16 नवंबर 2025 (रविवार) को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक लखनऊ जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।
इस परीक्षा के माध्यम से आयोग का उद्देश्य योग्य और तकनीकी रूप से दक्ष अभ्यर्थियों का चयन करना है, जो विभागों में मैपिंग, सर्वेक्षण और ड्राफ्टिंग से जुड़ी तकनीकी जिम्मेदारियां निभा सकें।
स्टेनोग्राफर के 333 पदों पर होगी भर्ती
आयोग के विभिन्न विभागों में कुल 333 आशुलिपिक (Stenographer) पदों को भरने के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें 275 पद सामान्य चयन और 58 पद विशेष चयन के अंतर्गत शामिल हैं। यह परीक्षा 16 नवंबर 2025 रविवार को दोपहर 03:00 बजे से 05:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन लखनऊ जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
इस परीक्षा का उद्देश्य योग्य अभ्यर्थियों का चयन करना है, जो विभिन्न विभागों में टाइपिंग, शॉर्टहैंड और कार्यालयी कार्यों से संबंधित जिम्मेदारियों को संभालेंगे।
आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा दिवस से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें, साथ ही एक वैध फोटो पहचान पत्र अपने साथ अवश्य रखें।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
- सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “प्रवेश पत्र डाउनलोड करें (Download Admit Card)” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपनी परीक्षा से संबंधित विज्ञापन संख्या (Advt. No.) चुनें।
- उसके बाद अपना पंजीकरण नंबर (Registration Number), जन्म तिथि (Date of Birth) और जेंडर (Gender) भरें।
- मांगे जाने पर वेरिफिकेशन कोड (Captcha Code) डालें।
- अब “डाउनलोड एडमिट कार्ड” बटन पर क्लिक करें।
- आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।