Digital Marketing : कंपनियां इन 4 डिजिटल स्किल्स वाले युवाओं को दे रहीं लाखों का पैकेज, क्या आप भी हैं तैयार
बीते 10 सालों में स्मार्टफोन और इंटरनेट से आयी डिजिटल क्रांति के कारण कई नए क्षेत्रों में रोजगार के लाखों अवसर पैदा हो रहे हैं। इनमें एक क्षेत्र है डिजिटल मार्केटिंग। अगर आप भी बेरोजगार हैं तो डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

विस्तार
भारत समेत पूरी दुनिया में आयी कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में मार्केटिंग का एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में लोग एक दूसरे से जिस माध्यम से जुड़े रहे वो माध्यम था डिजिटल माध्यम। इस दौर में लोगों ने इंटरनेट पर भी काफी समय बिताया और अपने जरूरत की चीजें जैसे खाना, कपड़ा, राशन, इलेक्ट्रिक उपकरण आदि मंगवाए। ई-कॉमर्स के क्षेत्र में काम कर रहीं कंपनियां इस दौर में काफी फायदे में रहीं। 2019 में ई-कॉमर्स इंडस्ट्री बाजार 10 बिलियन डॉलर के आसपास था। 2020-21 में यह बढ़कर 35 बिलियन डॉलर हो गया। 2022 की बात करें तो इस वर्ष ये 45 बिलियन डॉलर के आसपास है। बीते 10 सालों में स्मार्टफोन और इंटरनेट से आयी डिजिटल क्रांति के कारण कई नए क्षेत्रों में रोजगार के लाखों अवसर पैदा हो रहे हैं। इनमें एक क्षेत्र है डिजिटल मार्केटिंग और इस फील्ड में स्किल्ड लोगों को हाथो हाथ लिया जा रहा है। अगर आप भी खुद को डिजिटल मार्केटिंग स्किल से लैस करना चाहते हैं तो सफलता डॉट कॉम द्वारा शुरू किए गए Digital Marketing Course की सहायता ले सकते हैं। इस कोर्स के जरिए आप कम समय में आकर्षक सैलरी वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं। क्योंकि इस फील्ड में हर वर्ष 30 फीसद की ग्रोथ हो रही है। यहां हम 2022 के कुछ ट्रेंड्स बता रहे हैं जिससे आप डिजिटल मार्केटिंग की अहमियत समझ सकते हैं।

ये भी सीखें
एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग
सुपर एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्लासरूम प्रोग्राम
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग
बढ़ते डिजिटल मार्केट में ई कॉमर्स कंपनियों के तात्कालिक फैसले
- 2022 में फ्लिपकार्ट ने 1800 भारतीय शहरों में अपना ग्रोसरी बिजनेस शुरू किया
- 2022 में वालमार्ट ने भारतीय व्यापारियों को यूएस मार्केट में बुलाया, वालमार्ट 2027 तक भारत से 10 बिलियन यूएस डॉलर का माल एक्सपोर्ट करेगा
- 2022 में फ्लिपकार्ट मे सेल बैक प्रोग्राम लांच किया
- 2022 में अमेजन ने एमएसएमई को सहयोग करने के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना शुरू की
- 2022 के जून में भारत के ई मार्केट प्लेस जेईएम ने 10.35 मिलियन ऑर्डर्स को डिलीवर किया
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
डिजिटल मार्केटिंग सैलरी
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बाद इन 4 फील्ड में पाएं लाखों की नौकरी
1-डिजिटल बिजनेस एनालिसिस- 21वीं सदी में आपके सीवी में अगर डिजिटल बिजनेस एनालिसिस करने की स्किल शामिल है तो ये बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। दरअसल ये एनालाइजर कंपनी को सही फैसले लेने में मदद करते हैं। ये पूरे बिजनेस का विश्लेषण करके कंपनी को आर्थिक रूप से ऊपर ले जाने के लिए रणनीति तैयार करते हैं।
3-सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन- कंटेंट मार्केटिंग के बाद अगला जरूरी स्किल है एसईओ। इसके जरिए कंपनी के लिए लिखे गए कंटेंट को सर्च इंजन के ट्रेंड्स में ला सकते हैं। एसईओ के जरिए ही आपका कंटेंट सही समय पर सही ऑडिएंस तक पहुंच सकता है।
4-सोशल मीडिया मैनेजर- डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद आप कंपनियों के सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम संभाल सकते हैं जिसके जरिए भी आपको लाखों रुपए सालाना की अर्निंग हो जाएगी। आजकल हर कंपनी सोशल मीडिया पर अपना इंगेजमेंट लगातार बढ़ा रही है। इसीलिए ब्रांड्स को सोशल मीडिया मैनेजर की बड़ी संख्या में तलाश रहती है।
ये भी पढ़ें
जॉब इंटरव्यू स्किल्स
एडवांस एक्सेल कोर्स विद वीबीए
इसमें कैसे बनेगा करियर
डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवा इसके कम्पलीट नॉलेज के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। दरअसल सफलता ने युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग सिखाने के लिए एक खास कोर्स की शुरुआत की है। सफलता के इस खास कोर्स में आपको गूगल सर्टिफाइड एक्सपीरियंसड फैकल्टीज से पढ़ने का मौका मिलता है। साथ ही आपको सीखने के लिए 10+ मॉड्यूल्स और 40 से भी अधिक लर्निंग टूल्स उपलब्ध कराया जाता है। इन सभी सुविधाओं के साथ आपको मास्टर क्लास सेशन्स भी शामिल होने का मौका मिलता जहां इस इंडस्ट्री के एक्सपर्ट आपको इसके बारे में सिखाते हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही इस कोर्स से जुड़े और डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाएं। सफलता द्वारा इस वक्त इन टेक्निकल कोर्सेस के साथ कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक्सपर्ट और वर्षों के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्सेस चलाए जा रहे हैं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं और प्राइवेट या सरकारी नौकरी करने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।