सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Diwali 2025 Things To Keep In Mind Before Painting House Painting Tips in Hindi

Painting Tips For Diwali 2025: दिवाली से पहले करानी है पेंटिंग? इन बातों को भूलना पड़ेगा भारी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 18 Sep 2025 11:19 AM IST
विज्ञापन
सार

Painting Tips For Diwali 2025: दिवाली पर घर में पेंटिंग कराने का सोच रहे हैं? जानिए सही पेंट, बजट, कलर, समय और पेंटर चुनने की जरूरी टिप्स। ताकि आपका काम आसान हो और घर खिले नई रौनक से।

Diwali 2025 Things To Keep In Mind Before Painting House Painting Tips in Hindi
घर में पेंट - फोटो : Adobe
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Diwali Preparation Painting Tips: दिवाली का त्योहार रोशनी और नई शुरुआत का प्रतीक है। दिवाली से पहले घर की  साफ-सफाई और पेंटिंग कराना परंपरा और घर सजाने का अहम हिस्सा है। घर की पेंटिंग न सिर्फ दीवारों को नया रंग देती है बल्कि वातावरण में ताजगी भी लाती है।

loader


आमतौर पर दिवाली से तीन-चार हफ्ते पहले पेंटिंग का काम शुरू करना बेहतर रहता है। इस दौरान घर के इंटीरियर, एक्सटीरियर और खासकर पूजा घर, हॉल और मुख्य दीवारें पेंट कराएं। हर परिवार दिवाली पर घर को नया लुक और चमक देना चाहता है। ताकि घर साफ-सुथरा, आकर्षक और सकारात्मक ऊर्जा से भरा हो।
विज्ञापन
विज्ञापन


आप दिवाली में पेटिंग का काम सही तरीके से कराना चाहते हैं तो सही पेंट, बजट, एक्सपर्ट पेंटर और समय की प्लानिंग करें। दिवाली पर घर पेंट कराने से पहले सही प्लानिंग और कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने से न सिर्फ आपका समय और पैसा बचेगा, बल्कि घर में नई रौनक भी आएगी।

दिवाली पर घर पेंट कराने से पहले जरूरी बातें

  • सही समय पर करें प्लानिंग

पेंटिंग का काम अचानक शुरू न करें। कम से कम 3–4 हफ्ते पहले शेड्यूल तय कर लें। सही समय पर कराई गई पेंटिंग काम का बोझ नहीं बढ़ाती और त्योहार के उत्साह में बाधा नहीं बनती है। 

  • मौसम और वेंटिलेशन का रखें ध्यान

दिवाली से एक दो महीने पहले मानसून रहता है और बारिश या नमी के दिनों में पेंट कराना सही समय नहीं होता है। पेंट सूखने के लिए पर्याप्त वेंटिलेशन जरूरी है।

  • सही पेंट और कलर का चुनाव

अगर आप ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि घर में किस रंग का पेंट कराना है तो आपको ये बात ध्यान रखनी चाहिए कि लिविंग एरिया के लिए हल्के रंग ज्यादा आकर्षक लगते हैं। साथ ही किचन और बच्चों के कमरे के लिए वॉशेबल पेंट चुनें।

  • बजट और मटेरियल पर नियंत्रण

पेंट कराने के लिए पहले से बजट तय करें और उसी हिसाब से क्वालिटी पेंट चुनें। सस्ते पेंट से बचें, क्योंकि ये लंबे समय तक टिकाऊ नहीं रहते। क्वालिटी पेंट एक बार कराने से वे वर्षों तक आपके घर की चमक को बरकरार रख सकते हैं। 

  • एक्सपर्ट पेंटर की मदद लें

प्रोफेशनल पेंटर पेंटिंग का काम जल्दी और बेहतर तरीके से पूरा करते हैं। DIY पेंटिंग से समय और ऊर्जा ज्यादा खर्च हो सकती है।


दिवाली पेंटिंग के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें

  • फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स की सुरक्षा

पेंटिंग से पहले फर्नीचर को कवर करें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पेंटिंग क्षेत्र से हटा दें। इससे न तो पेंट से फर्नीचर खराब होता है और न इलेक्ट्रिक उपकरण का खतरा बढ़ता है।

  • बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा

पेंटिंग के दौरान घर में ज्यादा धूल और गंध होती है। इसका असर बच्चों और बुजुर्गों पर अधिक पड़ता है। पेंट होने से पहले बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थान पर रखें।

  • बोनस टिप्स

हमेशा प्राइमर का इस्तेमाल करें, ताकि पेंट लंबे समय तक टिका रहे। रवाजों और खिड़कियों की पॉलिश या पेंटिंग भी करवाना न भूलें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed