सब्सक्राइब करें

Alert: अभी न दिया ध्यान तो 2030 तक 82 लाख लोगों को हो सकती है ये बीमारी, इन शुरुआती लक्षणों को न करें इग्नोर

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Thu, 18 Sep 2025 03:29 PM IST
सार

  • हर साल 21 सितम्बर को विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है। इस साल की थीम है- 'आस्क अबाउट डिमेंशिया', जो इस रोग के बारे में बेहतर समझ और रोगियों को मजबूत इच्छाशक्ति बनाने में मदद कर सकती है।
  • देश में 60 साल से ऊपर लगभग 7-8% बुजुर्गों को डिमेंशिया है। पहले गांवों या छोटे शहरों में ऐसे मामलों को नजरअंदाज किया जाता था, पर अब बेहतर जांच और बढ़ती उम्र की आबादी की वजह से असली तस्वीर सामने आ रही है।

विज्ञापन
world alzheimers day 2025 risk increasing in india population know early symptoms of alzheimer dementia
विश्व अल्जाइमर दिवस 2025 - फोटो : Freepik.com

पिछले एक-दो दशक में न्यूरोलॉजिकल विकारों (तंत्रिका संबंधित समस्याओं) ने स्वास्थ्य सेवाओं पर अतिरिक्त दबाव बढ़ा दिया है। अल्जाइमर ऐसी ही एक समस्या है जिसके आंकड़े डराने वाले हैं।  विश्व स्तर पर, अल्जाइमर रोग एक गंभीर जन स्वास्थ्य चिंता का विषय है, जिससे लाखों लोग प्रभावित हैं।

loader


साल 2021 में, दुनियाभर में 5.7 करोड़ लोग डिमेंशिया से पीड़ित थे, इनमें से 60-70% मामले अल्जाइमर रोग के थे। अल्जाइमर रोग, डिमेंशिया का सबसे आम कारण है। आमतौर पर इन बीमारियों का खतरा 65 से अधिक उम्र के लोगों में देखा जाता रहा था, हालांकि अब कम उम्र के लोगों में भी इसके शुरुआती लक्षण देखे जाने लगे हैं।

आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि भारतीय आबादी में भी ये बीमारी बढ़ रही है। 60 वर्ष से अधिक आयु वालों में इसकी व्यापकता दर 7.4 प्रतिशत है। चिंताजनक रूप से, यह संख्या 2030 तक दोगुनी और 2050 तक तिगुनी होने की आशंका जताई गई है। ग्रामीण भारत में, स्वास्थ्य सेवाओं की कम पहुंच और अल्जाइमर-डिमेंशिया के बारे में जागरूकता की कमी के कारण चुनौतियां और बढ़ गई हैं। ये बीमारी व्यक्ति की क्वालिटी ऑफ लाइफ पर गंभीर असर डालती है।

इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और रोगियों में कलंक के भाव को कम करने के लिए हर साल 21 सितम्बर को विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है। इस साल की थीम है- 'आस्क अबाउट डिमेंशिया', जो इस रोग के बारे में बेहतर समझ और रोगियों को मजबूत इच्छाशक्ति बनाने में मदद कर सकती है।

world alzheimers day 2025 risk increasing in india population know early symptoms of alzheimer dementia
अल्जाइमर में याददाश्त की समस्या - फोटो : Adobe Stock

अल्जाइमर रोग के बारे में जान लीजिए

अल्जाइमर दिमाग की एक बीमारी है जिसमें इंसान धीरे-धीरे बातों को भूलने लगता है। शुरुआत में छोटी-छोटी बातें भूलती हैं जैसे किसी का नाम, चीज कहां रखी थी या हाल की घटना। लेकिन समय के साथ यह भूलना इतना बढ़ जाता है कि व्यक्ति को अपने परिवार के लोग, जगह या रोज के काम भी याद नहीं रहते। यह सिर्फ “बुढ़ापे की सामान्य भूल नहीं है, बल्कि दिमाग के अंदर प्रोटीन (अमाइऑइड और टाऊ) जमा हो जाते हैं, जिससे दिमाग की कोशिकाएं मरने लगती हैं। इसलिए यह बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती है और इंसान को पूरी तरह दूसरों पर निर्भर बना सकती है।

एक हालिया अध्ययन के मुताबिक देश में 60 साल से ऊपर लगभग 7-8% बुजुर्गों को डिमेंशिया है। पहले गांवों या छोटे शहरों में ऐसे मामलों को नजरअंदाज किया जाता था, पर अब बेहतर जांच और बढ़ती उम्र की आबादी की वजह से असली तस्वीर सामने आ रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
world alzheimers day 2025 risk increasing in india population know early symptoms of alzheimer dementia
अल्जाइर रोग-डिमेंशिया का खतरा - फोटो : Freepik.com

भारतीय आबादी में अल्जाइमर का बढ़ता खतरा

हाल के आंकड़ों को उठाकर देखें तो पता चलता है कि भारतीय आबादी में इस रोग का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। अनुमान है कि साल 2030 तक भारत में डिमेंशिया से 82 लाख लोग पीड़ित हो सकते हैं और साल 2050 तक यह संख्या बढ़कर 1.23 करोड़ होने की आशंका है। फिलहाल देश में चार मिलियन (40 लाख) लोग इस समस्या का शिकार हैं। 

इस बीमारी का अब तक कोई इलाज नहीं है, इसलिए समय पर लक्षणों का पता चल जाए तो इसके जोखिमों को बढ़ने से रोका भर जा सकता है। डॉक्टर कहते हैं, आमतौर पर अल्जाइमर को याददाश्त कमजोर होने की बीमारी माना जाता है, हालांकि यही हमेशा पहला संकेत नहीं होता। इस रोग के अन्य लक्षणों को जानना भी बचाव के लिए जरूरी है।

world alzheimers day 2025 risk increasing in india population know early symptoms of alzheimer dementia
मस्तिष्क की समस्याएं और अल्जाइमर रोग - फोटो : Freepik.com

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

अमर उजाला से बातचीत में अहमदाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ अमितेश पटेल कहते हैं, अल्जाइमर व्यक्तित्व-मनोदशा या नींद में बदलाव का भी कारण बनता है। इन लक्षणों पर भी परिवार के लोगों को ध्यान देते रहना चाहिए। यदि आपके परिजनों या आमतौर पर 50 से अधिक उम्र के लोगों में बार-बार चिड़चिड़ापन, अवसाद, नींद में समस्या जैसी दिक्कतें हो रही हैं तो इसे इग्नोर न करें। ये शुरुआती चेतावनियां हो सकती हैं जिनपर ध्यान देकर आप गंभीर समस्याओं के खतरे को कम कर सकते हैं। 

डॉक्टर कहते हैं, इस बीमारी के बढ़ने के पीछे कई कारण हैं। पहला कारण है उम्र का बढ़ना। दूसरा कारण है बीपी, शुगर, मोटापा और धूम्रपान जैसी स्थितियां जो दिमाग की नसों को नुकसान पहुंचाती हैं और इस रोग का कारण बन सकती हैं। इसके अलावा कुछ लोगों में खास जीन होते हैं जो अल्जाइमर का खतरा बढ़ाते हैं।

विज्ञापन
world alzheimers day 2025 risk increasing in india population know early symptoms of alzheimer dementia
अल्जाइमर रोग-डिमेंशिया से कैसे बचें? - फोटो : Adobe Stock

अल्जाइमर-डिमेंशिया से बचाव करें?

डॉक्टर कहते हैं, अल्जाइमर का कोई पुख्ता इलाज नहीं है। मतलब यह बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं होती। लेकिन कुछ दवाइयां हैं जो शुरुआती दौर में थोड़ी मदद कर सकती हैं जैसे याददाश्त और सोचने की क्षमता को कुछ समय तक बेहतर बनाए रखना। 

अगर कम उम्र से ही कुछ बातों का ध्यान रख लिया जाए तो आप भविष्य में अपने खतरों को कम कर सकते हैं। 

  • रोज 30 मिनट पैदल चलें या हल्का-फुल्का व्यायाम करें।
  • आहार को ठीक रखें। इसमें फल, सब्जिया, दालें, अनाज और नट्स जरूर हों।
  • बीपी और शुगर कंट्रोल करें। साथ ही धूम्रपान और शराब से दूरी बनाएं।
  • रोज कुछ न कुछ दिमागी एक्टिविटी जैसे पढ़ाई करें, पजल हल करें या कुछ नया सीखें।
  • सामाजिक रूप से जुड़े रहें, लोगों से बात करें। इससे भी खतरा कम हो सकता है। 



----------------------------
नोट: 
यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed