सब्सक्राइब करें

Air Pollution: अभी से हवा में बढ़ने लगा 'जहर', दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों की घट रही उम्र

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Thu, 18 Sep 2025 05:18 PM IST
सार

  • विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि बढ़ता प्रदूषण सेहत के लिए न सिर्फ गंभीर समस्याओं का कारण बनता जा रहा है बल्कि इसके संपर्क में रहने वालों की उम्र भी कम होती जा रही है जोकि काफी डराने वाली बात है। 

विज्ञापन
air pollution pm2.5 in delhi ncr latest news updates pollutio cutting years off life expectancy in India
वायु प्रदूषण और इसके कारण होने वाली दिक्कतें - फोटो : Freepik.com

AIR Pollution Effects: पिछले कुछ वर्षों के आंकड़े उठाकर देखें तो पता चलता है कि सर्दियां आते ही राजधानी दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण और धुंध से घिर जाता है। वायु प्रदूषण राजनीति के विषय से इतर सेहत के लिए गंभीर चिंता का कारण रहा है जिससे हर साल लोगों को दो-चार होना पड़ता है। इस बार का मामला थोड़ा और डराता दिख रहा है। सितंबर के मध्य से ही दिल्ली-एनसीआर में धुंध का असर दिखने लगा है। वायु प्रदूषण की हालिया खबरों के मुताबिक हवा की गुणवत्ता अभी से खराब होनी शुरू हो गई है। 

loader


बुधवार (17 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट ने भी इसपर चिंता जाहिर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान कहा कि वायु प्रदूषण चिंताजनक है। किसान देश के लिए महत्वपूर्ण हैं, पर इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें बिना रोक-टोक पराली जलाने दी जाए। शीर्ष कोर्ट ने सुझाव दिया कि किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए गिरफ्तारी समेत कठोर दंड लागू किए जा सकते हैं, ताकि इससे होने वाले वायु प्रदूषण को कम किया जा सके।

गौरतलब है कि कई रिपोर्ट्स में विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि बढ़ता प्रदूषण सेहत के लिए न सिर्फ गंभीर समस्याओं का कारण बनता जा रहा है बल्कि इसके संपर्क में रहने वालों की उम्र भी कम होती जा रही है जोकि काफी डराने वाली बात है। एक हालिया अध्ययन में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर के निवासियों की जहरीली हवा के कारण 8 साल से तक आयु कम हो सकती है।

air pollution pm2.5 in delhi ncr latest news updates pollutio cutting years off life expectancy in India
दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी (सांकेतिक) - फोटो : ANI

वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

बुधवार को सुनवाई के दौरान पीठ ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोड़ों को निर्देश दिया कि वे सर्दियों से पहले वायु प्रदूषण को रोकने के उपायों का ब्योरा तीन सप्ताह के भीतर तैयार करें। सर्दियों में प्रदूषण काफी बढ़ जाता है। पीठ ने प्रदूषण नियंत्रण बोडों में खाली पदों को लेकर नाखुशी जाहिर की और उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब सरकारों को तीन माह के भीतर इन्हें भरने का आदेश दिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
air pollution pm2.5 in delhi ncr latest news updates pollutio cutting years off life expectancy in India
वायु प्रदूषण के कारण कम होती जा रही है उम्र - फोटो : Freepik.com

वायु में बढ़ता प्रदूषण घटा रहा है उम्र

हाल ही में अमेरिका स्थित शिकागो विश्वविद्यालय के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (EPIC) की एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स (AQLI) 2025 रिपोर्ट के अनुसार, वायु प्रदूषण भारत के लिए सबसे गंभीर स्वास्थ्य खतरा बनकर उभरा है, जिससे देश की औसत जीवन प्रत्याशा 3.5 वर्ष कम हो रही है।

अध्ययन में पाया गया है कि जहरीली हवा भारतीयों के लिए खतरनाक है। बचपन और मातृ कुपोषण के मुकाबले ये जीवन के लगभग दोगुने साल छीन लेती है वहीं अशुद्ध जल, स्वच्छता और हाथ धोने के प्रभाव की तुलना में पांच गुना अधिक प्रभावित होती है। भारत में अधिकतर लोग विश्व स्वास्थ्य संगठन की सुरक्षित सीमा से अधिक प्रदूषण वाले इलाकों में रहते हैं।

डब्ल्यूएचओ के स्टैंडर्ड के अनुसार वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों की उम्र करीब 8.2 साल कम होती जा रही है। 

air pollution pm2.5 in delhi ncr latest news updates pollutio cutting years off life expectancy in India
बढ़ता प्रदूषण और इसके खतरे - फोटो : फ्रीपिक

शरीर के हर अंग पर प्रदूषण का होता है असर

वायु प्रदूषण का मतलब है हवा में हानिकारक गैसों, धूल के कण (PM2.5, PM10), धुआं, औद्योगिक रसायन और वाहन से निकलने वाला धुआं का मिल जाना। ये प्रदूषक हमारी सांसों के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल करीब 70 लाख लोगों की समय से पहले मौत वायु प्रदूषण के कारण होती है। सबसे खतरनाक तत्व PM2.5 है, जो बाल की मोटाई से भी 30 गुना छोटा होता है।

यह हमारे फेफड़ों में गहराई तक जाकर खून तक पहुंच सकता है और धीरे-धीरे शरीर के हर अंग को प्रभावित करता है। इसे ‘साइलेंट किलर’ कहा जाता है क्योंकि इसका असर तुरंत नहीं दिखता, बल्कि धीरे-धीरे बीमारियां पैदा करता है।

विज्ञापन
air pollution pm2.5 in delhi ncr latest news updates pollutio cutting years off life expectancy in India
वायु प्रदूषण का शरीर पर होने वाला असर - फोटो : Freepik.com

हृदय और फेफड़ों पर असर

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, वायु प्रदूषण का सीधा असर हमारे फेफड़ों पर पड़ता है। लगातार धूल और धुएं में सांस लेने से ब्रॉन्काइटिस, अस्थमा और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) जैसी बीमारियां हो सकती हैं। खासकर बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित होते हैं क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 20 लाख मौतें फेफड़ों की बीमारियों से होती हैं, जिनमें वायु प्रदूषण का बड़ा योगदान है। 

फेफड़ों के अलावा इससे हृदय स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। PM2.5 खून में घुलकर इसे गाढ़ा बना देते हैं, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की एक स्टडी बताती है कि प्रदूषण से हृदय रोग का खतरा 20% तक बढ़ सकता है।



----------------------------
नोट: 
यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed