Gardening Tips: महागौरी को प्रिय है सफेद मोगरा, घर पर ऐसे लगाएं पौधा और पाएं गुच्छे-गुच्छे फूल
Mogra Gardening Tips : थोड़ी सी देखभाल और सही गार्डनिंग टिप्स अपनाकर आप सालभर मोगरे के गुच्छों से अपना आंगन महका सकते हैं। जानिए घर पर मोगरे के फूल का पौधा कैसे उगाएं ताकि हमेशा फूलों के गूच्छों से पौधा खिला रहे।
विस्तार
नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि माता को सफेद मोगरे के फूल चढ़ाने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर पर हमेशा मोगरे के फूलों की खुशबू फैली रहे और नवरात्रि के मौके पर तोड़कर सीधे मां को अर्पित किए जा सकें, तो बस कुछ आसान गार्डनिंग टिप्स अपनाकर मोगरे का पौधा गुच्छे-गुच्छे फूलों से भर सकता है। नवरात्रि के शुभ अवसर पर घर में लगा मोगरा न सिर्फ पूजा के लिए उपयोगी होगा, बल्कि उसकी महक पूरे वातावरण को दिव्य बना देगी। थोड़ी सी देखभाल और सही गार्डनिंग टिप्स अपनाकर आप सालभर मोगरे के गुच्छों से अपना आंगन महका सकते हैं। जानिए घर पर मोगरे के फूल का पौधा कैसे उगाएं ताकि हमेशा फूलों के गूच्छों से पौधा खिला रहे।
मोगरा लगाने और खिलाने के आसान गार्डनिंग टिप्स
- मोगरा उगाने के लिए सही गमला चुनें। कम से कम 12–14 इंच चौड़ा गमला लें ताकि पौधे की जड़ें फैल सकें।
- पौधारोपण के लिए मिट्टी का चुनाव ध्यान से करना चाहिए। मिट्टी में 40% गार्डन सॉइल, 30 फीसदी रेत और 30 प्रतिशत खाद मिलाएं। खाद कम्पोस्ट या वर्मी कम्पोस्ट हो सकती है।
- पौधे के जीवन के लिए धूप भी जरूरी है। मोगरे को रोज़ाना 5–6 घंटे सीधी धूप मिले तो फूल अच्छे खिलते हैं।
- सिंचाई के लिए मिट्टी को हमेशा हल्का नम रखें, लेकिन पानी जमा न होने दें।
- समय-समय पर खाद का इस्तेमाल करें। महीने में एक बार सरसों की खली का घोल या जैविक खाद दें।
- पौधे की छंटाई भी करते रहें। हर सीजन के बाद सूखी और लंबी शाखाओं को काटें ताकि नई कलियाँ जल्दी निकलें।
- पत्तियों पर कीड़े दिखें तो नीम तेल का छिड़काव करें।
कब लगााएं मोगरे का पौधा
घर के गमले में मोगरे का पौधा उगाने का सबसे सही समय फरवरी से अप्रैल और फिर जुलाई से सितंबर तक माना जाता है। इस दौरान मौसम न तो बहुत गर्म होता है और न ही बहुत ठंडा, जिससे पौधा आसानी से जड़ पकड़ लेता है और तेजी से बढ़ता है। बरसात के दिनों में मिट्टी में नमी बनी रहती है जो मोगरे की जड़ों के लिए फायदेमंद होती है। अगर आप गमले में पौधा लगाना चाहते हैं तो इन महीनों में लगाएंगे तो जल्दी कलियाँ और गुच्छे-गुच्छे फूल खिलने लगेंगे और पूरे घर में मोगरे की खुशबू फैल जाएगी।