सब्सक्राइब करें

Heatwave: देशभर में गर्मी का प्रकोप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बचाव के लिए दिए जरूरी टिप्स, कैसे रहें सुरक्षित?

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Thu, 24 Apr 2025 09:39 PM IST
सार

चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी ने दिल्ली-एनसीआर में सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित किया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।बच्चों-बुजुर्गों की सेहत के लिए बढ़ता तापमान गंभीर जोखिमों वाला हो सकता है।

विज्ञापन
heatwave alert in india stay safe during extreme heat ministry of health advice
हीटस्ट्रोक का बढ़ता खतरा - फोटो : Freepik.com

देश के अधिकतर राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में ही राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमानों के मुताबिक इस साल मई-जून में तापमान पिछले कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। इस तरह की बढ़ती गर्मी सेहत के लिए कई प्रकार की दिक्कतें भी बढ़ाने वाली हो सकती है जिसको लेकर सभी लोगों को सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है।



स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, बच्चों-बुजुर्गों की सेहत के लिए बढ़ता तापमान गंभीर जोखिमों वाला हो सकता है। इसके अलावा जो लोग पहले से कोमोरबिडिटी यानी डायबिटीज-ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारियों का शिकार हैं उनके लिए ये मौसम और भी कठिनाइयों वाला हो सकता है। जोखिमों को ध्यान में रखते हुए सेहत को लेकर अलर्ट रहना बहुत जरूरी है।

(ये भी पढ़िए- 40 पहुंच रहा है पारा, जानिए सेहत पर क्या हो सकते हैं इसके दुष्प्रभाव?)

Trending Videos
heatwave alert in india stay safe during extreme heat ministry of health advice
देशभर में तेजी से बढ़ रहा है तापमान - फोटो : ANI

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से बुरे हालात

चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी ने दिल्ली-एनसीआर में सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। प्रचंड गर्मी के कारण दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है, हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को दिन के समय अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है। कमजोर वर्ग के लोगों जैसे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
heatwave alert in india stay safe during extreme heat ministry of health advice
हीटवेव का बढ़ता जोखिम - फोटो : Freepik.com

स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह-खुद से पूछे ये सवाल

बढ़ती गर्मी और इसके कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से सावधानी बरतते रहने की सलाह दी है। विशेषज्ञों ने कहा, अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचें और अपने आस-पास के लोगों की भी देखभाल करें। इसके अलावा गर्मी से मुकाबले के लिए खुद से ये सवाल पूछें ताकि सेहत का सही अंदाजा हो सके।

  • क्या मैं पर्याप्त मात्रा में पानी पी रहा/रही हूं?
  • क्या मैं हल्के रंग के कपड़े पहन रहा/ रही हूं?
  • क्या मैं गर्मी से होने वाली बीमारियों के लक्षणों के बारे में जागरूक हूं?
  • क्या मैंने दिन के सबसे गरम समय में शारीरिक गतिविधि को कम किया है?
  • क्या मैंने दोस्तों, परिवार या पालतू जानवरों की जांच की है कि वे भी पर्याप्त पानी पी रहे हैं?
 


 
heatwave alert in india stay safe during extreme heat ministry of health advice
गर्मी से होने वाली बीमारियां - फोटो : ANI

गर्मी से होने वाली बीमारियों के लक्षणों को जानिए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, गर्मी-लू के संपर्क में आना आपकी सेहत को कई प्रकार से प्रभावित कर सकता है। हीटस्ट्रोक (लू) एक गंभीर स्थिति है जिसमें शरीर का तापमान बहुत अधिक हो जाता है (104°F या 40°C या इससे अधिक)। इसके कारण आपको कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं जैसे मानसिक स्थिति में बदलाव, शुष्क त्वचा, हीटस्ट्रोक के कारण त्वचा लाल होने और पसीना आने जैसी दिक्कतें होने लगती हैं।

अन्य लक्षणों में दिल की धड़कन बढ़ने, सिरदर्द, मतली-उल्टी आने और मांसपेशियों में ऐंठन की भी दिक्कत हो सकती है।

विज्ञापन
heatwave alert in india stay safe during extreme heat ministry of health advice
गर्मी के कारण हो सकती हैं गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं - फोटो : Adobe stock

ऐसे लक्षण दिखें तो क्या करें?

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, यदि आपको या आसपास किसी को भी हीटस्ट्रोक के लक्षण दिख रहे हैं तो उसे तुरंत ठंडे स्थान पर ले जाएं और शरीर को ठंडा रखने का प्रयास करें। इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी पूरा करने के लिए पानी-नारियल पानी दें। इसके साथ जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल ले जाएं जिससे स्वास्थ्य का जांच और फौरी उपचार मिल सकें। आपकी थोड़ी सी सावधानी किसी की जान बचा सकती है।



--------------
नोट: 
यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed