सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Health & Fitness ›   Three died in Karnataka after drinking contaminated water know the ways to prevent diarrhea

Diarrhea: दूषित पानी पीने से कर्नाटक में तीन की मौत, जानें डायरिया से बचाव के उपाय

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Mon, 07 Jul 2025 05:53 PM IST
विज्ञापन
सार

कर्नाटक के यादगीर जिले में दूषित पानी पीने से एक गांव के ही तीन लोगों की मौत हो गई है। मौत से पहले इन सभी लोगों के लक्षण डायरिया से मिलते जुलते थे। अभी भी पांच लोग अस्पताल में भर्ती हैं। आइए इस लेख में डायरिया से बचने के कुछ उपाय के बारे में जानते हैं।

Three died in Karnataka after drinking contaminated water know the ways to prevent diarrhea
पेट की समस्या (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Freepik.com

विस्तार
Follow Us

Karnataka Diarrhea: कर्नाटक के यादगिर जिले में दूषित पानी पीने से पिछले एक सप्ताह में तीन लोगों की जान चली गई। वहीं, पांच लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। इन सभी मरीजों को दस्त और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रारंभिक जांच में गांव के कुओं और हैंडपंपों से प्राप्त दूषित पानी को इस स्वास्थ्य संकट का संभावित कारण माना जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए त्वरित कदम उठाए हैं और गांव में मेडिकल कैंप लगाए हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


स्वास्थ्य विभाग का बयान
यादगिर के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मृतकों को पहले से अन्य बीमारियां थीं, इसलिए उनकी मृत्यु को पूरी तरह दूषित पानी से जोड़ना उचित नहीं हो सकता। हालांकि, अभी भी अस्पताल में पांच लोग भर्ती हैं और उनकी स्थिति अब स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव में तैनात है, जो पानी के स्रोतों की जांच और ग्रामीणों की निगरानी कर रही है। पानी के नमूनों को परीक्षण के लिए लैब भेजा गया है ताकि मौत के सटीक कारण का पता लगाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


डायरिया के लक्षण
डायरिया एक ऐसी स्थिति है, जिसमें बार-बार पतला या पानी जैसा मल त्याग होता है। इसके प्रमुख लक्षणों में पेट में ऐंठन, दर्द, उल्टी, जी मचलाना, बुखार, थकान और डिहाईड्रेशन शामिल हैं। डिहाईड्रेशन के लक्षणों में मुंह सूखना, कमजोरी, चक्कर आना या पेशाब कम होना शामिल हो सकता है। अगर दस्त 2-3 दिन से ज्यादा बने रहें या लक्षण गंभीर हों, जैसे तेज बुखार या मल में खून, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। दूषित पानी या भोजन दस्त का प्रमुख कारण हो सकता है।

डायरिया से बचाव के उपाय
दस्त से बचने के लिए स्वच्छता और सावधानी बरतना जरूरी है। हमेशा स्वच्छ पानी पिएं, इसके लिए आप आरओ या फिल्टर पानी का उपयोग कर सकते हैं। खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएं। ताजा और अच्छी तरह पका हुआ भोजन खाएं और कच्चे फल-सब्जियों को अच्छे से धो लें। दस्त होने पर ओआरएस या नमक-चीनी का घोल पीकर डिहाइड्रेशन से बच सकते हैं। अगर स्तिथि गंभीर तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।


नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed