सब्सक्राइब करें

Ear Care: नहाते समय कान में चला जाए पानी तो करें ये उपाय, वरना हो सकता है इंफेक्शन

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 08 Jul 2025 06:07 PM IST
सार

अक्सर नहाते समय लोगों के कान में पानी चला जाता है, लेकिन कई बार इससे कान में इंफेक्शन हो जाता है। अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो स्थिति बिगड़ सकती है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि जब कान में पानी चला जाए हमें क्या करना चाहिए। आइए जानते हैं।

विज्ञापन
If water enters your ears while bathing otherwise you may get an infection
इयर केयर - फोटो : Adobe Stock

Ear Care:  नहाते समय या पानी में तैरते समय कान में पानी जाना एक आम समस्या है, जिससे हम सभी कभी न कभी दो-चार होते हैं। यह भले ही एक छोटी सी घटना लगे, पर अक्सर यही छोटी सी चीज बाद में बड़ी परेशानी का कारण बन जाती है। जब पानी कान के अंदर फंस जाता है, तो वहां नमी बनी रहती है। यह नमी बैक्टीरिया और फंगस के पनपने के लिए अनुकूल वातावरण बनाता है, जिससे कान में इंफेक्शन होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।



कान के इस इंफेक्शन के कारण कान में तेज दर्द, सूजन और यहां तक कि सुनने में कमी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। अगर इस पर तुरंत ध्यान न दिया जाए, तो यह स्थिति और बिगड़ सकती है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि जब कान में पानी चला जाए तो हमें क्या करना चाहिए ताकि संक्रमण से बचा जा सके और सबसे महत्वपूर्ण इसे होने से पहले ही कैसे रोका जाए। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
If water enters your ears while bathing otherwise you may get an infection
इयर केयर - फोटो : Adobe Stock

लक्षण और खतरे
जब पानी कान में फंस जाता है, तो आपको कान में भारीपन, खुजली, हल्का दर्द या सुनाई कम देना जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। अगर पानी को निकाला नहीं जाता, तो यह बाहरी कान में इंफेक्शन का कारण बन सकता है। लक्षण बिगड़ने पर बुखार, मवाद या गंभीर दर्द हो सकता है। डायबिटीज के मरीजों या कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में यह इंफेक्शन तेजी से फैल सकता है। गंभीर मामलों में क्रोनिक ओटिटिस या सुनने की स्थायी क्षति का जोखिम भी रहता है।


ये भी पढ़ें- Weight Loss: वजन घटाने का स्मार्ट तरीका, जानिए क्या है 21-21-21 रूल और कैसे पा सकते हैं आप इसका लाभ
विज्ञापन
विज्ञापन
If water enters your ears while bathing otherwise you may get an infection
इयर केयर - फोटो : Adobe Stock

पानी निकालने के उपाय
कान में पानी फंसने पर कुछ सरल उपाय तुरंत आजमाए जा सकते हैं। जिस कान में पानी गया है उस कान की ओर सिर झुकाकर हल्के झटके दें, इससे पानी बाहर निकल सकता है। कम तापमान पर हेयर ड्रायर को 10-12 इंच दूर रखकर हल्की गर्म हवा चलाएं, जो पानी को वाष्पीकृत कर देता है। हथेली से कान पर वैक्यूम बनाकर हल्का दबाव देना और छोड़ना भी प्रभावी है।
 

ये भी पढ़ें- Yellow Fever: मानसून में बढ़ जाता है येलो फीवर का खतरा, जान लें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
If water enters your ears while bathing otherwise you may get an infection
इयर केयर - फोटो : Adobe Stock

बचाव की सावधानियां
नहाते या तैरते समय वाटरप्रूफ ईयरप्लग का उपयोग करें। नहाने के बाद तौलिये से बाहरी कान को धीरे-धीरे सुखाएं। कॉटन बड या नुकीली चीजों से कान साफ करने से बचें, क्योंकि यह त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। तैराकी के लिए स्वच्छ पूल चुनें और मानसून में गंदे पानी से बचें।

विज्ञापन
If water enters your ears while bathing otherwise you may get an infection
डॉक्टर - फोटो : Freepik.com
चिकित्सीय सलाह
अगर पानी निकालने के बाद भी दर्द, खुजली या सुनने में कमी बनी रहे, तो तुरंत ENT विशेषज्ञ से संपर्क करें। कान की जांच से इंफेक्शन का पता चल सकता है। एंटीबायोटिक ड्रॉप्स या दवाएं इंफेक्शन को ठीक कर सकती हैं। कान की देखभाल को हल्के में न लें, क्योंकि सही समय पर उपाय न करने से गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed