सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Hangover Remedies After New Year Party Hangover Kaise Utare

New Year Party Hangover Remedies: नए साल की पार्टी के बाद हैंगओवर? अब उतारिए इसे सही तरीके से

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 31 Dec 2025 04:32 PM IST
विज्ञापन
सार

Hangover Kaise Utare: नए साल की पार्टी में म्यूजिक और शराब अगले दिन आपके सिर चढ़कर बोलती है। सुबह तेज सिरदर्द, थकान महसूस होता है जिसे हैंगओवर कहते हैं। यहां हैंगओवर उतारने के तरीके बताए जा रहे हैं।

Hangover Remedies After New Year Party Hangover Kaise Utare
हैंगओवर के उपाय - फोटो : Adobe
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Hangover Kaise Utare: नए साल की रात म्यूज़िक तेज़, जश्न खुलकर और जाम कुछ ज़्यादा ही हो सकते हैं। पार्टी में तो सबकुुछ सही लगता है, लेकिन अगली सुबह शरीर पार्टी के बाद की थकान बयां करता है। पार्टी के बाद अगली सुबह सिर भारी, आंखें बोझिल, पेट असहज और दिमाग धुंधली याद लिए रहता है, इसी को हैंगओवर करते हैं। नए साल की शुरुआत अगर सिरदर्द और थकान से हो रही है, तो उसे नजरअंदाज न करें। 

Trending Videos


हैंगओवर कोई मामूली थकान नहीं, बल्कि शरीर की चेतावनी है कि आपने उसकी सीमाएं पार कर लीं। शराब शरीर को डिहाइड्रेट करती है, नींद की गुणवत्ता बिगाड़ती है और लिवर पर दबाव डालती है। डिजिटल दौर में लोग इंस्टेंट हैंगओवर रेमेडी खोजते हैं, लेकिन यहां आपको हैंगओवर उतारने के सही तरीके या उपाय बताए जा रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन



पानी से करें शुरुआत

सुबह उठते ही गुनगुना पानी पिएं। चाहें तो इसमें नींबू की कुछ बूंदें और चुटकीभर नमक मिलाएं। यह शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस सुधारने में मदद करता है।

नारियल पानी या ओआरएस

सिर दर्द और कमजोरी का बड़ा कारण डिहाइड्रेशन है। नारियल पानी, ओआरएस का घोल या नींबू-शहद पानी शरीर को जल्दी रिकवर करता है।

देसी इलाज- अदरक और पुदीना

अदरक की चाय या पुदीना-पानी मतली और पेट की जलन में राहत देता है। यह पुराना नुस्खा आज भी कारगर है।

हल्की स्ट्रेचिंग या टहलना

हैंगओवर हुआ है तो भारी वर्कआउट न करें, लेकिन 10-15 मिनट की हल्की वॉक या स्ट्रेचिंग ब्लड सर्कुलेशन सुधारती है और दिमाग की सुस्ती कम करती है।

हल्का भोजन

भारी, तला-भुना खाना तुरंत न खाएं। दलिया, खिचड़ी, टोस्ट, केला या दही जैसे हल्के और सुपाच्य भोजन लें। दही पेट की गड़बड़ी को शांत करता है।

नींद पूरी करें

अगर रात की नींद पूरी नहीं हो पाई है तो दिन में 30-45 मिनट की पॉवर नैप काफी है। ज्यादा सोने से सिरदर्द बढ़ सकता है।

दर्द निवारक दवाओं से सावधानी

पैरासिटामोल जैसी दवाएं लिवर पर असर डाल सकती हैं, खासकर शराब के बाद। डॉक्टर की सलाह के बिना दवा न लें।


विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed