{"_id":"6bea65b3559ce07f9e0813f2bb065de7","slug":"baldness-cure-from-stem-cell","type":"story","status":"publish","title_hn":"गंजेपन से परेशान हैं तो जानें इसका प्रभावी इलाज","category":{"title":"Healthy Food ","title_hn":"हेल्दी फूड","slug":"healthy-food"}}
गंजेपन से परेशान हैं तो जानें इसका प्रभावी इलाज
अमर उजाला, दिल्ली
Updated Wed, 29 Jan 2014 11:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गंजेपन को लेकर अब निराश होने की जरूरत नहीं है। हाल में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि स्टेम सेल्स तकनाक के जरिए उन्होंने बालों की मृत कोशिकाओं को फिर से उर्वर बनाने की विधि खोज निकाली है।
Trending Videos
यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में बालों का निर्माण करने वाली खराब हो चुकीं या मृत होने के कगार पर पहुंच चुकी कोशिकाओं को दोबारा उर्वर बनाने की तकनीक खोजी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें - सर्दियों में चाहिए मजबूत बाल तो इन बातों का रखें ख्याल
शोधकर्ताओं ने यह शोध चूहों पर करके देखा है जिसमें उन्होंने स्टेम सेल ट्रान्सप्लांट का इस्तेमाल कर चूहों की त्वचा पर बाल उगाने में सफलता हासिल की है। उनका मानना है कि यह तकनीक इंसानों पर भी उतनी ही कारगर होगी।
पढ़ें - डैंड्रफ से चाहिए छुटकारा तो डाइट में इन्हें जरूर लें
शोधकर्ता फिलहाल इस तकनीक का इस्तेमाल मानव शरीर की डर्मल फाइब्रोब्लास्ट नामक त्वचा कोशिकाओं पर कर चुके हैं।
शोधकर्ता डॉ. जियाओवेइ जियू के अनुसार, ''गंजापन दूर करने की अब तक मौजूद तकनीकों में यह अपनेआप में पहली तरह की उपलब्धि है। इससे बाल उगने की संभावना और पुख्ता हो सकती है लेकिन मनुष्यों पर इस्तेमाल करने के पहले इसमें अभी और अध्ययन की आवश्यकता है।''
यह शोध नेचर कम्युनिकेशन जर्नल में प्रकाशित हुआ है।