{"_id":"5dcfd32d8ebc3e55061a90e9","slug":"easy-and-quick-recipe-to-cook-reshmi-paneer-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"घर पर बनाएं रेस्टोरेंट की तरह लजीज 'रेशमी पनीर', जानें बनाने का तरीका","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
घर पर बनाएं रेस्टोरेंट की तरह लजीज 'रेशमी पनीर', जानें बनाने का तरीका
लाइफस्टाइल डेस्क
Published by: पंखुड़ी सिंह
Updated Fri, 24 Apr 2020 11:05 AM IST
विज्ञापन
- फोटो : pixa
विज्ञापन
पनीर की सब्जी हर किसी को पसंद आती है। खासतौर पर शाकाहारी लोगों को। अभी तक आपने शाही पनीर, मटर पनीर, कढाही पनीर, पनीर दो प्याजा तो घर पर कई बार बनाया होगा। इस बार हम लेकर आएं हैं स्वादिष्ट रेशमी पनीर, जिसे खाने के बाद सब उंगलियां चाटते रह जाएंगे। तो आगे की स्लाइड में जानें क्या है इस सब्जी को बनाने की रेसिपी।
Trending Videos
रेशमी पनीर सामग्री
- पनीर
- क्रीम
- धनिया
- गरम मसाला
- घी
- जीरा
- प्याज
- टोमेटो प्यूरी
- शिमला मिर्च
- अदरक
- टमाटर
- लहसुन
- हल्दी
- लाल मिर्च पाउडर
- काली मिर्च
- नमक
- हरी मिर्च
- धनिया पत्ती
विज्ञापन
विज्ञापन
रेशमी पनीर बनाने की विधि
- गैस पर पैन रखें उसमें दो चम्मच घी डालकर गर्म होने दें। अब जीरा डालें, उसके बाद प्याज और टमाटर प्यूरी डालकर पकाएं।
- अब कटी हुई शिमला मिर्च, टमाटर डालकर पकाएं। इसके बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट, क्रीम डालकर मिलाएं और पकने के लिए छोड़ दें।
- अब पनीर की लंबी-लंबी स्लाइस काट लें और ग्रेवी में मिक्स कर दें। अब धनिया पाउडर, गरम मसाला और हल्दी डालकर मिला लें।
- इस बात का ध्यान दें कि ग्रेवी को ड्राई न होने दें। इसमें हल्का पानी डालकर चलाएं।
- जो लोग स्पाइसी खाना पसंद करते हैं वो काली या लाल मिर्च का इस्तेमाल कर सकते है। अब स्वादानुसार नमक डालें।
- इसे हरी धनिया से गार्निश करें और परोसें।