सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Food ›   Hare Matar ki barfi kaise banti hai Check simple Matar Barfi recipe in Hindi

Matar Barfi Recipe: गाजर का हलवा हुआ पुराना, इस सर्दी हरे मटर से बनाएं शाही बर्फी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 20 Dec 2025 10:20 AM IST
सार

Matar Barfi Recipe: सर्दियों में गाजर के अलावा मटर भी बाजार में बिकने लगती है। हरे मटर से सब्जी, गुगरी और परांठे ही नहीं, बल्कि बर्फी भी बनाई जा सकती है। हरे मटर की बर्फी स्वादिष्ट, सेहतमंद और लाजवाब स्वाद की होती है। इसे बनाने की विधि भी आसान है।

विज्ञापन
Hare Matar ki barfi kaise banti hai Check simple Matar Barfi recipe in Hindi
हरे मटर की बर्फी - फोटो : instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

Matar Barfi Recipe: सर्दी का मौसम आते ही रसोई में घी की खुशबू, धीमी आंच और मिठास की परंपरा लौट आती है। बरसों  सर्दियों में मिठास घोलने का काम पारंपरिक गाजर का हलवा करता आ रहा है। इस मौसम में गाजर की बहार आ जाती है। अधिकतर भारतीय घरों में ठंड के मौसम में गाजर का हलवा बनता है लेकिन अगर हर साल उसी पारंपरिक गाजर के हलवे के स्वाद से ऊब चुके हैं तो इस बार सर्दियों की दूसरी लोकप्रिय सब्जी से मिठाई बनाएं। सर्दियों में गाजर के अलावा हरे मटर भी खूब देखने को मिलते हैं। हरे मटर से बनी शाही मटर बर्फी देसी, स्वादिष्ट और सेहतमंद मिठाई हो सकती है। 

मटर, जिसे हम सब्ज़ी या परांठे तक सीमित रखते हैं, वही मटर जब खोया, दूध और घी के साथ मिलती है तो एक ऐसी बर्फी बनती है जो रंग में पिस्ता सी, स्वाद में शाही और बनावट में बिल्कुल बाजार जैसी लगती है। आइए जानते हैं मटर की बर्फी बनाने की विधि।

विज्ञापन
विज्ञापन



मटर बर्फी बनाने के लिए सामग्री

  • छिले हुए हरे मटर- दो कप
  • फुल क्रीम दूध- आधा कप
  • खोया (मावा)- एक कप
  • चीनी- 3/4 कप स्वादानुसार
  • देसी घी- 4 बड़ा चम्मच
  • इलायची पाउडर- आधा चम्मच
  • पिस्ता/काजू कटे हुए- गार्निश के लिए


मटर बर्फी बनाने की आसान विधि

स्टेप 1- छिले हुए हरे मटर को धोकर थोड़े से दूध के साथ मिक्सी में बारीक पेस्ट बना लें। पेस्ट जितना स्मूद होगा, बर्फी उतनी ही स्वादिष्ट बनेगी।

स्टेप 2- कढ़ाही में देसी घी गर्म करें। अब इसमें मटर का पेस्ट डालकर मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए भूनें। यह चरण सबसे अहम है जब तक कच्चे मटर की खुशबू खत्म न हो जाए।
स्टेप 3- अब इसमें खोया डालें और अच्छे से मिलाएं। जब खोया गलकर मटर के मिश्रण में समा जाए, तब चीनी डालें।
स्टेप 4- मिश्रण गाढ़ा होकर कढ़ाही छोड़ने लगे, तब इलायची पाउडर डालें और एक दो मिनट और पकाएं।
स्टेप 5- तब तक एक थाली में घी लगाकर फैला लें। 
स्टेप 6- गैस बंद करके चिकनी थाली में इस मिश्रण को फैलाएं। ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालें। हल्का ठंडा होने पर मनचाहे आकार में काट लें।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed