{"_id":"6940de5a9a55126d13038ef9","slug":"quick-and-simple-christmas-party-snack-ideas-ready-in-just-30-minutes-check-recipes-in-hindi-2025-12-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Christmas Party Snack Ideas: क्रिसमस पार्टी के लिए स्नैक्स आइडिया, जो तैयार होंगे आधे घंटे में","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Christmas Party Snack Ideas: क्रिसमस पार्टी के लिए स्नैक्स आइडिया, जो तैयार होंगे आधे घंटे में
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 16 Dec 2025 10:46 AM IST
सार
Quick and Simple Christmas Party Snack Ideas: अगर आप क्रिसमस पार्टी के लिए ऐसे स्नैक्स आइडिया की तलाश कर रही हैं, जो आधे घंटे में बन जाएं तो ये लेख आपके काम का है।
विज्ञापन
क्रिसमस पार्टी के लिए स्नैक्स आइडिया, जो तैयार होंगे आधे घंटे में
- फोटो : Adobe stock
Quick and Simple Christmas Party Snack Ideas: क्रिसमस का त्योहार अपने साथ ढेरों खुशियां लेकर आता है। इस मौके पर लोग घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है। बहुत से लोग तो अपने घरों में क्रिसमस की पार्टी का आयोजन करते हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि पार्टी में कुछ खास और टेस्टी परोसा जाए। लेकिन कई बार समय की कमी के कारण लंबे समय वाली रेसिपी बनाना मुश्किल हो जाता है। इसी के चलते महिलाएं इसी और स्वादिष्ट रेसिपी की तलाश करती हैं।
Trending Videos
ब्रेड पिज्जा बाइट्स की रेसिपी
- फोटो : instagram
ब्रेड पिज्जा बाइट्स की रेसिपी
ब्रेड पिज्जा बाइट्स बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस के किनारे काटकर उन्हें छोटे चौकोर या गोल आकार में काट लें। अब इन टुकड़ों पर पिज्जा सॉस फैलाएं और ऊपर से बारीक कटी शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर और स्वीट कॉर्न डालें। इसके बाद कद्दूकस किया हुआ मोजरेला चीज ऊपर से डाल दें। तवा या ओवन में हल्का बटर लगाकर इन्हें तब तक सेंकें, जब तक चीज अच्छी तरह मेल्ट न हो जाए। गरमागरम सर्व करें।
ब्रेड पिज्जा बाइट्स बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस के किनारे काटकर उन्हें छोटे चौकोर या गोल आकार में काट लें। अब इन टुकड़ों पर पिज्जा सॉस फैलाएं और ऊपर से बारीक कटी शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर और स्वीट कॉर्न डालें। इसके बाद कद्दूकस किया हुआ मोजरेला चीज ऊपर से डाल दें। तवा या ओवन में हल्का बटर लगाकर इन्हें तब तक सेंकें, जब तक चीज अच्छी तरह मेल्ट न हो जाए। गरमागरम सर्व करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉर्न चीज कप्स की रेसिपी
- फोटो : instagram
कॉर्न चीज कप्स की रेसिपी
एक पैन में थोड़ा बटर डालकर उबले हुए स्वीट कॉर्न डालें। इसमें नमक, काली मिर्च और चिली फ्लेक्स डालकर 2–3 मिनट भूनें। अब इसमें चीज स्लाइस या कद्दूकस किया हुआ चीज मिलाएं और हल्का सा मेल्ट होने दें। तैयार मिश्रण को छोटे कप्स या टार्ट शेल्स में भरें और ऊपर से हरी धनिया से गार्निश करें।
एक पैन में थोड़ा बटर डालकर उबले हुए स्वीट कॉर्न डालें। इसमें नमक, काली मिर्च और चिली फ्लेक्स डालकर 2–3 मिनट भूनें। अब इसमें चीज स्लाइस या कद्दूकस किया हुआ चीज मिलाएं और हल्का सा मेल्ट होने दें। तैयार मिश्रण को छोटे कप्स या टार्ट शेल्स में भरें और ऊपर से हरी धनिया से गार्निश करें।
मैगी स्प्रिंग रोल्स की रेसिपी
- फोटो : instagram
मैगी स्प्रिंग रोल्स की रेसिपी
सबसे पहले मैगी को कम मसाले के साथ उबाल लें और ठंडा होने दें। अब इसमें बारीक कटी सब्ज़ियां जैसे पत्ता गोभी, गाजर और शिमला मिर्च मिलाएं। स्प्रिंग रोल शीट में यह मिश्रण भरें और रोल कर लें। कड़ाही में तेल गर्म कर इन्हें गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें।
सबसे पहले मैगी को कम मसाले के साथ उबाल लें और ठंडा होने दें। अब इसमें बारीक कटी सब्ज़ियां जैसे पत्ता गोभी, गाजर और शिमला मिर्च मिलाएं। स्प्रिंग रोल शीट में यह मिश्रण भरें और रोल कर लें। कड़ाही में तेल गर्म कर इन्हें गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें।
विज्ञापन
चीज स्टफ्ड मशरूम की रेसिपी
- फोटो : instagram
चीज स्टफ्ड मशरूम की रेसिपी
मशरूम को साफ कर उनके डंठल निकाल लें। एक कटोरी में क्रीम चीज़ या मोज़ेरेला चीज़, नमक, काली मिर्च और मिक्स हर्ब्स मिलाएं। इस मिश्रण को मशरूम के अंदर भरें। तवे या ओवन में हल्का ऑलिव ऑयल लगाकर मशरूम को 10–12 मिनट तक बेक या सेंक लें।
मशरूम को साफ कर उनके डंठल निकाल लें। एक कटोरी में क्रीम चीज़ या मोज़ेरेला चीज़, नमक, काली मिर्च और मिक्स हर्ब्स मिलाएं। इस मिश्रण को मशरूम के अंदर भरें। तवे या ओवन में हल्का ऑलिव ऑयल लगाकर मशरूम को 10–12 मिनट तक बेक या सेंक लें।