सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   How to Clean Your Laptop the Right Way Avoid these Common Mistakes to avoid damage

How To Clean Laptop: गोपी बहू की तरह न करें लैपटॉप साफ, अपनाएं ये टिप्स

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 17 Dec 2025 03:03 PM IST
सार

How To Clean Laptop: अक्सर लोग लैपटाॅप की स्क्रीन और कीबोर्ड पर जमी मिट्टी को साफ करने के लिए पानी का उपयोग करते हैं। इससे लैपटाॅप खराब हो सकता है। लैपटाॅप को साफ करने के लिए कुछ टिप्स को अपना सकते हैं।

विज्ञापन
How to Clean Your Laptop the Right Way Avoid these Common Mistakes to avoid damage
लैपटाॅप की सफाई का सही तरीका - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

How To Clean Laptop: धारावाहिक साथ निभाना साथिया की गोपी बहू याद है? जिसने अहम जी के लैपटाॅप को धो डाला था। टीवी सीरियल में गोपी बहू ने लैपटॉप धोकर जिस तरह मासूमियत दिखाई थी, असल ज़िंदगी में वैसी सफ़ाई महंगी गलती साबित होती है।

Trending Videos

लैपटॉप आज सिर्फ़ एक गैजेट नहीं, बल्कि ऑफिस, पढ़ाई और निजी दुनिया का केंद्र बन चुका है। लेकिन सफ़ाई के नाम पर की गई ज़रा-सी गलती इसे कबाड़ बना सकती है। पानी, तेज केमिकल और गलत कपड़े से पोछना, ये तीनों लैपटॉप के सबसे बड़े दुश्मन हैं। सही तरीका अपनाया जाए, तो बिना नुकसान पहुंचाए लैपटॉप वर्षों तक नया बना रह सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन



लैपटॉप साफ करने से पहले ज़रूरी सावधानियां

  • लैपटॉप पूरी तरह बंद करें और चार्जर निकाल दें।
  • बैटरी रिमूवेबल हो तो अलग कर लें।
  • कभी भी पानी सीधे न डालें।
  • हार्ड केमिकल, स्पिरिट या फिनाइल का इस्तेमाल न करें।



लैपटॉप स्क्रीन साफ करने का सही तरीका

लैपटाॅप की स्क्रीन सबसे नाज़ुक हिस्सा होती है। इसे साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े को हल्का सा गीला करें। इसके लिए डिस्टिल्ड वॉटर बेहतर रहेगा। धीरे-धीरे गोलाकार घुमाते हुए पोंछें। जोर से रगड़ना या टिशू पेपर इस्तेमाल करना स्क्रीन को खराब कर सकता है।



कीबोर्ड और टचपैड कैसे साफ करें

  • कीबोर्ड पर जमी हल्की धूल के लिए सॉफ्ट ब्रश या एयर ब्लोअर का उपयोग करें। 
  • कॉटन बड्स पर थोड़ा सा पानी या स्क्रीन क्लीनर लगाकर भी की के आसपास गंदगी को साफ कर सकते हैं।
  • कीबोर्ड को उल्टा पकड़कर हल्का थपथपाएं।
  • ध्यान रखें कि टचपैड पर नमी बिल्कुल कम रहे।



पोर्ट्स और वेंट्स की सफ़ाई

चार्जिंग पोर्ट और फैन वेंट्स में धूल जमा हो जाती है। यह ओवरहीटिंग की बड़ी वजह बनती है। एयर ब्लोअर या ड्राय ब्रश से हल्की सफ़ाई करें। सुई या पिन बिल्कुल न डालें।



कितनी बार लैपटॉप साफ करें?

स्क्रीन और कीबोर्ड को हफ्ते में 1 बार साफ किया जा सकता है। वहीं महीने में एक बार डीप क्लीनिंग करें। रोज़ाना इस्तेमाल के बाद लैपटाॅप को हल्के से पोंछने की आदत बना लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed