{"_id":"6942308d6b85c359d108356d","slug":"new-year-2026-and-christmas-party-menu-ideas-to-plan-in-advance-check-recipes-in-hindi-2025-12-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Party Menu Idea: क्रिसमस से लेकर नये साल तक की पार्टी के लिए अभी से प्लान कर लें पूरा मेन्यू","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Party Menu Idea: क्रिसमस से लेकर नये साल तक की पार्टी के लिए अभी से प्लान कर लें पूरा मेन्यू
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 17 Dec 2025 10:29 AM IST
सार
New Year 2026 and Christmas Party Menu Idea: क्रिसमस और नये साल की पार्टी के लिए हर कोई काफी उत्साहित रहता है। ऐसे में हम आपको उसके लिए मेन्यू का आइडिया देने जा रहे हैं, ताकि आप पहले ही इस टेंशन को दूर कर सकें।
विज्ञापन
क्रिसमस से लेकर नये साल तक की पार्टी के लिए अभी से प्लान कर लें पूरा मेन्यू
- फोटो : Adobe stock
New Year 2026 and Christmas Party Menu Idea: कुछ ही दिन में साल खत्म हो जाएगा और 2026 का आगाज होगा। साल के अंत में क्रिसमस जैसा बड़ा पर्व आता है, जिसका इंतजार लोग सालभर करते हैं। जगह-जगह क्रिसमस के मौके पर पार्टी का आयोजन होता है। क्रिसमस के ठीक पांच दिन के बाद साल खत्म होता है और उस दिन हर जगह न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जाता है।
Trending Videos
वेलकम ड्रिंक्स
- फोटो : instagram
वेलकम ड्रिंक्स
जब भी हमारे घर पर कोई मेहमान आता है तो उसका स्वागत वेलकम ड्रिंक से ही किया जाता है। घर पर वेलकम ड्रिंक बनाने के लिए आप ब्लूबेरी और स्ट्रॉबेरी मॉकटेल को तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा आप फ्रेश लाइम सोडा भी तैयार कर सकते हैं। अगर सर्दी में कुछ गर्म बनाना है तो हॉट चॉकलेट भी एक बेहतर विकल्प है। इसे बच्चे भी पीना पसंद करते हैं।
जब भी हमारे घर पर कोई मेहमान आता है तो उसका स्वागत वेलकम ड्रिंक से ही किया जाता है। घर पर वेलकम ड्रिंक बनाने के लिए आप ब्लूबेरी और स्ट्रॉबेरी मॉकटेल को तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा आप फ्रेश लाइम सोडा भी तैयार कर सकते हैं। अगर सर्दी में कुछ गर्म बनाना है तो हॉट चॉकलेट भी एक बेहतर विकल्प है। इसे बच्चे भी पीना पसंद करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टार्टर
- फोटो : instagram
स्टार्टर
अब बात करते हैं कि मेहमानों को स्टार्टर में क्या सर्व करें तो उसके लिए वेज स्प्रिंग रोल एक बेहतर विकल्प है। अगर आप स्प्रिंग रोल बनाना नहीं चाहती हैं तो पनीर टिक्का बनाकर सर्व करें। इसे आप पहले से भी बनाकर रख सकती हैं। इसके अलावा अगर पार्टी में बच्चे भी आ रहे हैं तो चीज बॉल्स बनाएं।
अब बात करते हैं कि मेहमानों को स्टार्टर में क्या सर्व करें तो उसके लिए वेज स्प्रिंग रोल एक बेहतर विकल्प है। अगर आप स्प्रिंग रोल बनाना नहीं चाहती हैं तो पनीर टिक्का बनाकर सर्व करें। इसे आप पहले से भी बनाकर रख सकती हैं। इसके अलावा अगर पार्टी में बच्चे भी आ रहे हैं तो चीज बॉल्स बनाएं।
मेन-कोर्स
- फोटो : instagram
मेन-कोर्स
अब बात करते हैं मेनकोर्स की कि आखिर मेहमानों को मेनकोर्स में क्या परोसेंं। तो उसके लिए पहले तो ये फाइनल करें कि आप इंडियन परोसना चाहते हैं या कुछ और। जैसे कि आप शाही पनीर के साथ मिक्स वेज और बटर नान परोस सकते हैं। इसके साथ पुलाव भी बढ़िया लगता है। अगर इंडियन नहीं तो चाइनीज में नूडल्स, चिली पनीर या मंचूरियन भी खाने में बढ़िया लगेगा।
अब बात करते हैं मेनकोर्स की कि आखिर मेहमानों को मेनकोर्स में क्या परोसेंं। तो उसके लिए पहले तो ये फाइनल करें कि आप इंडियन परोसना चाहते हैं या कुछ और। जैसे कि आप शाही पनीर के साथ मिक्स वेज और बटर नान परोस सकते हैं। इसके साथ पुलाव भी बढ़िया लगता है। अगर इंडियन नहीं तो चाइनीज में नूडल्स, चिली पनीर या मंचूरियन भी खाने में बढ़िया लगेगा।
विज्ञापन
स्लाइड्स में क्या रखें
- फोटो : Adobe stock
स्लाइड्स में क्या रखें
आजकर ग्रीन सलाद के साथ-साथ रशियन सलाद और पुदीने की चटनी लोगों को काफी पसंद आ रही है। आप कोल्ड पास्ता सलाद भी मेहमानों को सर्व कर सकते हैं। इसके साथ पापड़ तो अवश्य ही सर्व करें। पापड़ तो हर डिश के साथ अच्छा ही लगता है।
आजकर ग्रीन सलाद के साथ-साथ रशियन सलाद और पुदीने की चटनी लोगों को काफी पसंद आ रही है। आप कोल्ड पास्ता सलाद भी मेहमानों को सर्व कर सकते हैं। इसके साथ पापड़ तो अवश्य ही सर्व करें। पापड़ तो हर डिश के साथ अच्छा ही लगता है।