सब्सक्राइब करें

Sweet Potato Recipe: अगर शकरकंद से बनने वाले ये पकवान ट्राई कर लिए तो पूरी सर्दी कुछ और नहीं खाएंगे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Mon, 15 Dec 2025 11:09 AM IST
सार

Sweet Potato Recipe: अगर आपको शकरकंद खाना पसंद है तो उससे बनने वाले कुछ पकवानों के बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे। 

विज्ञापन
Healthy Ways to Eat Sweet Potato Easy Recipes Shakarkand Khane Ka Sahi Tarika
शकरकंद - फोटो : Adobe Stock

Sweet Potato Recipe: सर्दी के मौसम में बाजारों में बेहद कम दाम में शकरकंद मिलने लगती है। ये खाने में भी काफी स्वादिष्ट लगती है। शकरकंद न सिर्फ आसानी से उपलब्ध होती है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद माना जाती है। इसमें फाइबर, विटामिन-A, विटामिन-C, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो पाचन को दुरुस्त रखने, इम्युनिटी बढ़ाने और शरीर को एनर्जी देने में मदद करते हैं।



इसी के चलते सर्दी के मौसम में अक्सर लोग शकरकंद को सिर्फ उबालकर या भूनकर ही खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे कई स्वादिष्ट और हेल्दी पकवान भी बनाए जा सकते हैं। मीठे से लेकर नमकीन तक, शकरकंद से बनने वाली रेसिपीज हर उम्र के लोगों को पसंद आती हैं।

आज हम आपको शकरकंद से बनने वाले कुछ आसान, टेस्टी और हेल्दी पकवानों के बारे में जानकारी देंगे, जिन्हें आप घर पर बिना ज्यादा मेहनत के बना सकते हैं।

Trending Videos
Healthy Ways to Eat Sweet Potato Easy Recipes Shakarkand Khane Ka Sahi Tarika
शकरकंद चाट - फोटो : instagram
 शकरकंद चाट

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे चाट खाना पसंद न हो। शकरकंद की चाट आपके लिए काफी हेल्दी भी रहेग। इसको बनाने के लिए उबले हुए शकरकंद में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, नींबू का रस और चाट मसाला मिलाकर स्वादिष्ट चाट तैयार की जाती है। ये झटपट बनने वाली हेल्दी डिश है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Healthy Ways to Eat Sweet Potato Easy Recipes Shakarkand Khane Ka Sahi Tarika
शकरकंद टिक्की - फोटो : instagram
शकरकंद टिक्की

टिक्की पसंद करने वााले लोग तो शकरकंद की टिक्की बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको उबले हुए शकरकंद की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए मैश किए हुए शकरकंद में उबला आलू, हरी धनिया और मसाले मिलाकर टिक्की बनाई जाती है। इसे तवे पर हल्का सेंककर खाया जाता है। आप इसे हरे धनिया की चटनी के साथ खा सकते हैं।

 
Healthy Ways to Eat Sweet Potato Easy Recipes Shakarkand Khane Ka Sahi Tarika
शकरकंद हलवा - फोटो : instagram
 शकरकंद हलवा

यदि आपको मीठा खाना पसंद है तो शकरकंद का हलवा तैयार करें। इसे बनाने के लिए घी में कद्दूकस किया हुआ शकरकंद भूनकर दूध, चीनी और ड्राई फ्रूट्स मिलाकर स्वादिष्ट हलवा बनाया जाता है। इसमें ढेर साले ड्राईफ्रूट्स डालकर इसका स्वाद आप बढ़ा सकती हैं।

 
विज्ञापन
Healthy Ways to Eat Sweet Potato Easy Recipes Shakarkand Khane Ka Sahi Tarika
शकरकंद फ्राइज - फोटो : instagram
शकरकंद फ्राइज

बच्चों से लेकर बड़ों तक तो फ्रेंचफ्राइज खाना पसंद होता है। ऐसे में आप चाहें तो आलू को छोड़कर उसकी जगह शकरकंद के फ्राइज तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए शकरकंद को लंबा काटकर हल्का तेल और मसालों के साथ बेक या फ्राई किया जाता है। ये हेल्दी स्नैक ऑप्शन है। ये डाइट फ्रीक लोगों को भी खूब पसंद आता है। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed