{"_id":"693fb79d7eccfdc2f60bff14","slug":"sudden-deaths-have-no-connection-with-the-corona-vaccine-aiims-study-reveals-2025-12-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Health Tips: 'अचानक मौतों' का कोरोना वैक्सीन से नहीं है कोई संबंध, एम्स की स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}}
Health Tips: 'अचानक मौतों' का कोरोना वैक्सीन से नहीं है कोई संबंध, एम्स की स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिखर बरनवाल
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:58 PM IST
सार
Risks Of Sudden Cardiac Death: एम्स की एक स्टडी में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें ये पता चला है कि अचानक होने वाले मौतों से कोविड वैक्सीन का कोई सीधा संबंध नहीं है। साथ ही इस अध्ययन में भी पता चला है कि इसके पीछे की ऐसी घटनाओं के पीछे बड़ी वजहें क्या हैं?
Corona Vaccine Link With Heart Attack: बीते कुछ वर्षों में युवाओं में अचानक होने वाली मौतों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। कुछ लोग इसे कोरोना वैक्सीन से जोड़कर देखा रहे थे। इस विषय पर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए, एम्स दिल्ली ने एक विस्तृत स्टडी में बड़ा खुलासा किया है। एक साल तक चली इस गहन स्टडी में यह साफ हो गया है कि युवाओं में हो रही इन 'अचानक मौतों' का कोरोना वैक्सीन से कोई सीधा संबंध नहीं है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल सहित देश की कई प्रमुख एजेंसियों द्वारा की गई जांचों ने भी इस तथ्य की पुष्टि की है कि भारत में COVID-19 वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी हैं। एम्स की यह रिपोर्ट 'इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च' में प्रकाशित हुई है, जो इस बात पर मुहर लगाती है कि अचानक हुई मौतों के पीछे के कारण, कोविड वैक्सीन नहीं है बल्कि अन्य स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं हैं।
Trending Videos
2 of 7
वैक्सीन
- फोटो : Freepik.com
वैक्सीन लेने और न लेने वालों में समान पैटर्न
एम्स की रिसर्च में 18 से 45 साल के युवाओं के डेटा की गहनता से जांच की गई। इस जांच में यह महत्त्वपूर्ण जानकारी सामने आई कि कोरोना वैक्सीन लेने वाले और वैक्सीन न लेने वाले लोगों में अचानक मौत का खतरा या पैटर्न एक जैसा ही था। यह तथ्य स्पष्ट रूप से स्थापित करता है कि युवाओं में हुई इन आकस्मिक मौतों का टीकाकरण से कोई प्रत्यक्ष कारण नहीं है, बल्कि इनके पीछे अन्य गंभीर कारण जिम्मेदार हैं।
'कोरोनरी आर्टरी डिजीज' सबसे बड़ा कारण
स्टडी के अनुसार, युवाओं की अचानक मौत का सबसे बड़ा और प्रमुख कारण 'कोरोनरी आर्टरी डिजीज' CAD यानी दिल की नसों की बीमारी पाई गई है। CAD में हृदय की धमनियों में प्लाक जम जाता है, जिससे ब्लड फ्लो प्रभावित होता है। CAD के अलावा, सांस संबंधी गंभीर समस्याएं भी इन मौतों के लिए जिम्मेदार पाई गई हैं। इसके अलावा दिनचर्या की गलतियां, अनुवांशिक बीमारी, और शरीर में पहले से मौजूद बीमारियों को भी इसका कारण बताया गया है।
वैज्ञानिक पद्धति से की गई स्टडी
यह स्टडी मई 2023 से अप्रैल 2024 के बीच की गई, जिसमें कुल 180 अचानक मौतों की जांच की गई। शोधकर्ताओं ने मौत के कारणों को समझने के लिए पोस्टमार्टम, वर्बल ऑटोप्सी (परिवार के सदस्यों से विस्तृत पूछताछ) और विस्तृत मेडिकल जांच जैसे वैज्ञानिक तरीकों का सहारा लिया। इस जांच में दुर्घटना या आत्महत्या के मामलों को शामिल नहीं किया गया था।
विज्ञापन
5 of 7
हृदय रोग
- फोटो : adobe stock photos
युवाओं में बढ़ता हृदय रोग का खतरा
स्टडी में एक गंभीर चेतावनी भी दी गई है, जांच किए गए कुल मामलों में से 57.2 % मामले युवाओं 18-45 वर्ष के थे, जो बुजुर्गों 42.8 % से अधिक हैं। यह रिपोर्ट इस बात पर जोर देती है कि भारत में युवाओं के बीच दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं, जो एक गंभीर जन-स्वास्थ्य चिंता का विषय है और इस पर तुरंत ध्यान देने तथा जीवनशैली में आवश्यक बदलाव लाने की जरूरत है।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।