Heart Problems Winter: अक्सर यह देखने को मिलता है कि सर्दियों में हॉर्ट संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं। यह मौसम हृदय और रक्त वाहिकाओं से जुड़ी समस्याओं वाले लोगों के लिए चुनौती भरा होता है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों ने यूके, आयरलैंड और नीदरलैंड में किए गए एक स्टडी में पाया कि ठंड के दौरान दिल का दौरा और स्ट्रोक होने की आशंका दोगुनी से भी अधिक हो जाती है।
Heart Problem: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है दिल से संबंधित बीमारियों का जोखिम? बचाव के लिए करें ये काम
Winter Heart Attack Risk: ठंड के दिनों में हार्ट से संबंधित समस्याओं का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं, साथ ही ये भी जानेंगे कि इससे बचाव करने के लिए क्या करना चाहिए?
ब्लड प्रेशर में वृद्धि
ठंड के संपर्क में आने पर शरीर अपनी गर्मी बचाने के लिए रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ देता है, इस प्रक्रिया को वासोकोन्स्ट्रिक्शन कहते हैं। इस संकुचन के कारण हृदय को ब्लड पंप करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे ब्लड प्रेशर तेजी से बढ़ जाता है। बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर दिल के दौरे और स्ट्रोक के जोखिम को सीधे बढ़ाता है।
ये भी पढ़ें- Health Tips: ठंड के मौसम में रोज सुबह पीजिए गुनगुना पानी, पाचन से लेकर सर्दी-जुकाम तक में मिलेगी राहत
रक्त गाढ़ा होना
सर्दियों में शरीर में मौजूद खून का घनत्व अधिक होता है। शोध बताते हैं कि कम तापमान प्लेटलेट्स को अधिक चिपचिपा बना सकता है। रक्त के गाढ़े होने और प्लेटलेट्स के अधिक सक्रिय होने के कारण रक्त के थक्के बनने की आशंका बढ़ जाती है। ये थक्के हृदय या मस्तिष्क में ब्लड फ्लो को अवरुद्ध कर सकते हैं, जिससे दिल का दौरा या स्ट्रोक का जोखिम बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें- Health Tips: लिवर डैमेज के इन लक्षणों को अक्सर लोग करते हैं नजरअंदाज, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
बचाव के लिए क्या करें?
बचाव का सबसे सरल तरीका है शरीर को गर्म रखना। बाहर निकलते समय गर्म टोपी, दस्ताने, और कई परतों वाले कपड़े पहनें। कमरे के अंदर के तापमान को आरामदायक बनाए रखें। अचानक ठंडी हवा के संपर्क में आने से बचें, क्योंकि यह ब्लड प्रेशर में तेज वृद्धि कर सकता है।
इसलिए घर के अंदर ही व्यायाम करने को प्राथमिकता दें। साथ ही सुबह उठकर गुनगुना पानी पीने की आदत डालें और अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने वाले भोजन को डाइट में शामिल करें।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ठंड के दिनों में भी अपनी शारीरिक गतिविधि को बनाए रखें। शराब और धूम्रपान का सेवन न करें। अपने आहार में फल, सब्जियां और साबुत अनाज शामिल करें। सबसे जरूरी है कि आप अपने ब्लड प्रेशर की नियमित जांच करें। अगर आपको सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ या असामान्य थकान महसूस हो, तो बिना देर किए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।