सब्सक्राइब करें

Health Tips: अगर आप भी एल्युमिनियम फ्वाइल में पैक करते हैं भोजन, तो जरूर जान लें इसके नुकसान

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Mon, 15 Dec 2025 09:36 AM IST
सार

Aluminum Foil Ke Nuksan: बहुत से लोग एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करते हैं, इसका सीधा नकारात्मक असर उनके सेहत पर पड़ता है। अगर आप भी ये गलती करते हैं तो आपको ये लेख जरूर पढ़ना चाहिए। आइए इसी के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
If you also pack food in aluminum foil, then definitely know its disadvantages
एल्युमीनियम फॉयल में खाना रखना कितना खतरनाक? - फोटो : Amar Ujala

Side Effects Of Using Aluminum Foil For Food: एल्युमिनियम फॉयल आज बहुत से लोगों के रसोई का एक अनिवार्य हिस्सा बन चुका है। इसका उपयोग भोजन को गर्म रखने, पकाने और पैक करने में व्यापक रूप से होता है, क्योंकि यह सुविधाजनक और आसानी से उपलब्ध है। हालांकि यह सुविधा हमारे स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है।



हाल के वर्षों में किए गए कई शोधों ने यह साबित किया है कि एल्युमिनियम फॉयल में गर्म या अम्लीय भोजन पैक करने पर एल्युमिनियम के सुक्ष्म कण भोजन में रिस सकते हैं। यह रिसाव खासकर तब अधिक होता है जब भोजन में नींबू, टमाटर, या मसालेदार चटनी जैसे अम्लीय तत्व मौजूद हों। यह एल्युमिनियम फिर हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है।

हालांकि शरीर में एल्युमिनियम की कुछ मात्रा सामान्य होती है, लेकिन इसका अधिक जमाव स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बन सकता है, जो केवल पाचन समस्याओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हमारे तंत्रिका तंत्र और हड्डियों को भी प्रभावित कर सकता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
If you also pack food in aluminum foil, then definitely know its disadvantages
एल्युमीनियम फॉयल में खाना रखना कितना खतरनाक? - फोटो : Adobe Stock

मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र पर सीधा असर
एल्युमिनियम एक न्यूरोटॉक्सिन है, जिसका मतलब है कि यह तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है। शरीर में एल्युमिनियम का उच्च स्तर मस्तिष्क कोशिकाओं को प्रभावित कर सकता है। कुछ शोधों ने मस्तिष्क में एल्युमिनियम के जमाव और अल्जाइमर रोग जैसी न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों के बढ़ते जोखिम के बीच संबंध का संकेत दिया है।


ये भी पढ़ें- Heart Problem: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है दिल से संबंधित बीमारियों का जोखिम? बचाव के लिए करें ये काम
 
विज्ञापन
विज्ञापन
If you also pack food in aluminum foil, then definitely know its disadvantages
एल्युमीनियम फॉयल में खाना रखना कितना खतरनाक? - फोटो : Adobe Stock

हड्डियों के घनत्व और किडनी को नुकसान
शरीर में अतिरिक्त एल्युमिनियम का जमाव कैल्शियम और फॉस्फेट के अवशोषण में बाधा डालता है। इससे हड्डियों के घनत्व में कमी आ सकती है, जिससे हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। इसके अलावा किडनी, गुर्दे का प्राथमिक कार्य अतिरिक्त एल्युमिनियम को शरीर से बाहर निकालना होता है, लेकिन इसका अत्यधिक भार किडनी की कार्यक्षमता को क्षति पहुंचा सकता है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: मस्तिष्क जैसा दिखने वाला यह ड्राई फ्रूट, आपके दिमाग के लिए वरदान से कम नहीं
 
If you also pack food in aluminum foil, then definitely know its disadvantages
एल्युमीनियम फॉयल में खाना रखना कितना खतरनाक? - फोटो : Adobe Stock

गर्म और अम्लीय भोजन से रिसाव का खतरा
एल्युमिनियम का रिसाव तापमान और भोजन की प्रकृति पर निर्भर करता है। जब गर्म भोजन या नींबू, टमाटर, और सिरका युक्त अम्लीय भोजन को फॉयल में पैक किया जाता है, तो एल्युमिनियम के कण अधिक तेजी से भोजन में मिलते हैं। खाना पकाने के लिए फॉयल का उपयोग करने पर भी यह रिसाव बढ़ जाता है।

विज्ञापन
If you also pack food in aluminum foil, then definitely know its disadvantages
एल्युमीनियम फॉयल में खाना रखना कितना खतरनाक? - फोटो : Adobe Stock
सुरक्षित विकल्प और सावधानी
एल्युमिनियम फॉयल के सुरक्षित विकल्प के रूप में कांच, सिरेमिक या स्टेनलेस स्टील के कंटेनरों का उपयोग करना चाहिए। अगर फॉयल का उपयोग करना ही है, तो ठंडा और सूखा भोजन ही पैक करें और अम्लीय खाद्य पदार्थों को सीधे फॉयल के संपर्क में आने से रोकें। हमेशा फूड-ग्रेड बटर पेपर का इस्तेमाल करें, फिर उसे फॉयल में लपेटें।

स्रोत और संदर्भ 
Wrapping food in aluminum foil can be harmful
The Health Effects of Aluminum Exposure


नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed