सब्सक्राइब करें

Sleeping Habits: क्यों कुछ लोग हमेशा एक ही साइड सोना पसंद करते हैं ? जानें इसके पीछे का मनौविज्ञान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sun, 14 Dec 2025 06:01 PM IST
सार

Common Reasons for Preferring One Side: आपने कभी गौर किया है कि बिस्तर पर सोते समय हमें अक्सर बिस्तर के एक ही तरफ ही नींद आती है? आज हम इसी बारे में आपसे बात करने जा रहे हैं। 

विज्ञापन
Common Reasons for Preferring One Side disprj
क्यों कुछ लोग हमेशा एक ही साइड सोना पसंद करते हैं ? - फोटो : adobe stock
Common Reasons for Preferring One Side:  नींद हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अच्छी नींद से मस्तिष्क को आराम मिलता है, शरीर की ऊर्जा संतुलित रहती है और मानसिक तनाव कम होता है। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि बिस्तर पर अक्सर हमें एक ही तरफ सोना पसंद आता है? यह सिर्फ आदत नहीं है, बल्कि हमारे मस्तिष्क और शरीर की मनोवैज्ञानिक प्रतिक्रियाओं और व्यवहार के साथ जुड़ी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है।

 
Trending Videos
Common Reasons for Preferring One Side disprj
क्यों कुछ लोग हमेशा एक ही साइड सोना पसंद करते हैं ? - फोटो : Adobe Stock
मनोवैज्ञानिक अध्ययनों के अनुसार, हमारी सोने की आदतें बचपन में विकसित होती हैं और जीवनभर बनी रहती हैं। ये आदत हमारे मस्तिष्क को सुरक्षा और आराम का अनुभव देती है। जिस साइड पर हम सोते हैं, वहां मस्तिष्क और शरीर अधिक सहज महसूस करते हैं, जिससे नींद जल्दी आती है और गहरी होती है। यह एक तरह से मानसिक सुरक्षा का संकेत भी है, क्योंकि हमारे मस्तिष्क को सुरक्षित वातावरण में ही सबसे अच्छे नींद चक्र मिलते हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Common Reasons for Preferring One Side disprj
क्यों कुछ लोग हमेशा एक ही साइड सोना पसंद करते हैं ? - फोटो : Freepik.com
इसके अलावा, सोने की साइड हमारे मनोवैज्ञानिक संतुलन और भावनात्मक स्थिति से जुड़ी होती है। उदाहरण के लिए, बाईं ओर सोने से हृदय और रक्त परिसंचरण के लिए लाभकारी माना जाता है, जबकि दाईं ओर सोने से पाचन और मस्तिष्क की सक्रियता में सुधार होता है। यही नहीं, जिस साइड पर हम सहज महसूस करते हैं, वहां सोने से मस्तिष्क के न्यूरोट्रांसमीटर अधिक संतुलित रहते हैं, जिससे नींद की गुणवत्ता बेहतर होती है।

 
Common Reasons for Preferring One Side disprj
क्यों कुछ लोग हमेशा एक ही साइड सोना पसंद करते हैं ? - फोटो : adobe stock
मनोवैज्ञानिक रूप से, लगातार एक ही साइड पर सोने की आदत हमारी “कंडीशनिंग” का परिणाम है। मस्तिष्क और शरीर इस स्थिति को जान-बूझकर पसंद करते हैं, क्योंकि ये आरामदायक, सुरक्षित और तनावमुक्त अनुभव देता है। अगर कोई व्यक्ति अनजाने में किसी दूसरी साइड पर सोने के लिए मजबूर हो, तो नींद बाधित हो सकती है और सुबह थकान या बेचैनी महसूस हो सकती है।

 
विज्ञापन
Common Reasons for Preferring One Side disprj
क्यों कुछ लोग हमेशा एक ही साइड सोना पसंद करते हैं ? - फोटो : Freepik
विशेषज्ञ बताते हैं कि नींद की यह आदत मानसिक स्वास्थ्य, आत्म-सुरक्षा और भावनात्मक संतुलन के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए अपनी प्राकृतिक सोने की साइड को अपनाना और शरीर और मस्तिष्क की सुनना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। बिस्तर पर एक ही तरफ सोने की यह आदत केवल शारीरिक आराम नहीं बल्कि मानसिक संतुलन और सकारात्मक व्यवहार की झलक भी देती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed