दुनिया के टाॅप फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी भारत आए हैं। वो कितने बड़े स्टार हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खुद बड़े सुपरस्टार्स उनकी एक झलक पाने के इंतजार में रहते हैं। मेसी के भारत आने पर कोलकाता का स्टेडियम में उन्हें देखने के लिए भीड़ लग गई। नेता और स्टार्स तक लियोनेल मेसी से मिलने कोलकाता पहुंचे थे। खुद शाहरूख खान अपने बेटे अबराम के साथ मेसी से मिलने पहुंचें। यहां खिलाड़ी के साथ फोटो क्किल कराने के लिए बाॅलीवुड के बादशाह ने भीड़ में इंतजार किया।
Lionel Messi Net Worth: इस 'रईस' खिलाड़ी के साथ फोटो के लिए शाहरुख भी लगे लाइन में, जानिए मेसी की कुल संपत्ति
Lionel Messi Net Worth 2025: टाॅप फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी भारत आए हैं। मेसी खेल के मैदान से बाहर भी बहुत सफल हैं। वह हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। दुर्लभ सुपर कार के अलावा प्राइवेट जेट और आलीशान मेंशन भी उनके पास है।
लियोनेल मेसी का शानदार घर और प्रॉपर्टी
मेसी के पास दुनिया भर में कई लग्जरी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी हैं। फ्लोरिडा में उनका एक आलीशान मेंशन है, जिसकी कीमत करोड़ों डॉलर है। इसके अलावा अर्जेंटीना में 90 करोड़ रुपये का वाटर फ्रंट बंगला है। स्पेन और यूएस में मेसी के कई हाई-एंड अपार्टमेंट और विला हैं।
कार कलेक्शन से लेकर प्राइवेट जेट तक
मेसी के गैराज में सुपर कारों का खज़ाना है। उनके पास दुर्लभ Ferrari 335 S Spider Scaglietti है जिसकी कीमत लगभग 37 मिलियन डॉलर बताई जाती है। Pagani Zonda Tricolore, Maserati GranTurismo, Audi R8 और Range Rover जैसी कारें भी शामिल हैं।मेसी के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत लगभग 15 मिलियन डॉलर यानी लगभग 120 से 130 करोड़ रुपये है।
कितनी है मेसी की फीस
लियोनेल मेसी साल 2023 से इंटर मियामी क्लब के साथ खेल रहे हैं जो कि दिग्गज खिलाड़ी डेविड बेकहम का क्लब है। उस समय मियामी क्लब की तरफ से मेसी को हर साल 20.45 मिलियन डॉलर, भारतीय रुपयों में करीब 185 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए जाते थे। यानी मेसी की एक महीने की सैलरी 15 करोड़ रुपये से ज्यादा थी, दो वर्षों में बढ़कर लगभग 500 करोड़ सालाना पहुंच गई है।
इसके अलावा मेसी बड़े ग्लोबल ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं। वह हर साल ब्रांड प्रमोशन से 600 करोड़ से ज्यादा कमा लेते हैं। वहीं मेसी बिजनेसमेन भी हैं, होटल्स , मेसी स्टोर, मीडिया और टेक इन्वेस्टमेंट्स से मेसी ने अपना हजारों करोड़ का साम्राज्य खड़ा किया है।
मेसी की कुल संपत्ति
लियोनेल मेसी की कुल संपत्ति 2025 में लगभग 800 से 900 मिलियन डॉलर यानी लगभग 5,000 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है। यह उन्हें दुनिया के सबसे अमीर एथलीटों में शुमार करता है। मेसी मैच सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस से इतनी मोटी कमाई करते हैं। साल 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी ने 1126 करोड़ रुपये की कमाई की थी। मेसी हर साल लगभग 135 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,100 करोड़ से ज्यादा कमाई करते हैं, जिससे उनकी कुल संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।