{"_id":"5dcfd85b8ebc3e54791d8bb2","slug":"make-special-sweet-laddu-with-quick-and-easy-recipe","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कुछ हटके मीठा बनाने का मन है तो ट्राई करें पेठे का लड्डू, आसान है बनाने की विधि","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
कुछ हटके मीठा बनाने का मन है तो ट्राई करें पेठे का लड्डू, आसान है बनाने की विधि
लाइफस्टाइल डेस्क
Published by: पंखुड़ी सिंह
Updated Thu, 23 Apr 2020 02:18 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : Facebook
विज्ञापन
लॉकडाउन के बीच कुछ मीठा खाने का मन हो रहा है और मीठे की सारी दुकाने बंद है तो घर पर ही बनाएं लड्डू। इसे बनाने के लिए आपको बहुत सारी मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी। बस पेठे की मदद से ही ये बन जाएगा। सिर्फ आधे घंटे में ही इसे तैयार किया जा सकता है।आइए जानते हैं टेस्टी और झट से तैयार होने वाले लड्डू की रेसिपी के बारे में।
Trending Videos
सामग्री
- पेठा-250 ग्राम
- नारियल (बुरादा) -125 ग्राम
- मावा-125 ग्राम
- ड्राई फ्रूट
विज्ञापन
विज्ञापन
लड्डू बनाने की विधि
- पेठे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद पेठे को चॉपर में डालकर चॉप कर लें।
- चॉप पेठे में मावा और नारियल का बुरादा, ड्राई फ्रूट, इलाइची पाउडर, रोज एसेंस और खाने वाला लाल रंग (चुटकीभर) मिलकर मिक्सचर तैयार करें।
- अच्छे से मिक्सचर मिलाने के बाद इन्हे हाथ से गोल-गोल लड्डू बना लें।