सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Food ›   Winter Special Dessert Khaskhas Halwa Recipe With Health Benefits in Hindi Disprj

Khaskhas Halwa Recipe: ठंड में खसखस का हलवा है सेहत का खजाना, नोट कर लें सामग्री और विधि

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 20 Dec 2025 03:42 PM IST
सार

Khaskhas Halwa Recipe: खसखस सर्दियों में शरीर को ऊर्जा, गर्माहट और मजबूती देता है। खसखस का हलवा स्वाद में भी अच्छा होता है और सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। आइए खसखस हलवा बनाने की सरल विधि जान लें।

विज्ञापन
Winter Special Dessert Khaskhas Halwa Recipe With Health Benefits in Hindi Disprj
खसखस हलवा - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Khaskhas Halwa Recipe: सर्दियों के मौसम में शरीर को ज्यादा पोषण की आवश्यता होती है। ठंड में ऊर्जा, गर्माहट और मज़बूती के लिए खसखस (पोस्ता) का सेवन लाभदायक हो सकता है। आमतौर पर सर्दियों में भारतीय किचन गाजर का हलवा या मूंग दाल हलवा तक सीमित रह जाते हैं, लेकिन खसखस का हलवा स्वाद और सेहत, दोनों में उनसे कहीं आगे है। आयुर्वेद में खसखस को तासीर में गर्म, नसों को मजबूत करने वाला और दिमाग को शांत रखने वाला माना गया है। इसमें मौजूद कैल्शियम, आयरन और हेल्दी फैट्स सर्दियों में शरीर को भीतर से मजबूत बनाते हैं। खास बात यह कि खसखस का हलवा सिर्फ मीठा व्यंजन नहीं, बल्कि ऊर्जा और संतुलन देने वाला देसी टॉनिक है। एक बार सही तरीके से बना लिया तो इसका नर्म स्वाद और खुशबू आपको गाजर या मूंग के हलवे को भूलने पर मजबूर कर देगी।

Trending Videos



सर्दियों में खसखस खाने के फायदे

  • शरीर को अंदर से गर्म रखता है।
  • कमजोरी और थकान में फायदेमंद है।
  • हड्डियों के लिए कैल्शियम का अच्छा स्रोत है।
  • नींद और मानसिक शांति में मदद करता है।
  • स्किन और बालों को पोषण देता है।


Matar Barfi Recipe: मटर से भी बन सकती है मिठाई? एक बार खाएंगे तो हलवा भूल जाएंगे

विज्ञापन
विज्ञापन



खसखस का हलवा बनाने के लिए सामग्री 

  • खसखस आधा कप
  • दूध- 2 कप
  • देसी घी- 3 टेबलस्पून
  • चीनी या गुड़-  स्वादानुसार
  • इलायची पाउडर- आधा चम्मच
  • ड्राई फ्रूट्स इच्छानुसार


खसखस हलवे की विधि

स्टेप 1- खसखस को 4-5 घंटे भिगोकर बारीक पीस लें।
स्टेप 2- कढ़ाही में घी गरम करें, पिसा खसखस डालकर धीमी आंच पर भूनें।
स्टेप 3-  खुशबू आने लगे तो दूध डालें और लगातार चलाएं।
स्टेप 4- मिश्रण गाढ़ा होने पर चीनी या गुड़ और इलायची मिलाएं।
स्टेप 5- ड्राई फ्रूट्स डालकर 2-3 मिनट पकाएं।

अब गर्मागर्म खसखस का हलवा परोसें।
 

Bajra Cookies Recipe: आटा-मैदा नहीं, सर्दी के मौसम में बनाकर तैयार करें बाजरे के आटे की कुकीज

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed