सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Healthy Food ›   woman's body turns food into alcohol won in drunken driving case

गजब, शराब न पीने पर भी शरीर में बन रहा है अल्कोहल

टीम डिजिटल/अमर उजाला, दिल्ली Updated Mon, 04 Jan 2016 07:02 PM IST
विज्ञापन
woman's body turns food into alcohol won in drunken driving case
विज्ञापन

आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन यह सच है कि बिना शराब पिए भी शरीर में अल्कोहल बन सकता है। हैरान कर देने वाले एक मामले के तहत ये नई जानकारी सामने आई है जिसने लोगों के होश फाख्ता कर दिए।

Trending Videos


मामला न्यूयार्क का है जहां गाड़ी चला रही एक महिला को टैफिक पुलिस ने यह कहकर रोक लिया कि वो शराब पीकर गाड़ी चला रही है। महिला ने तर्क दिया कि उसने शराब नहीं पी। इस पर पुलिस ने अल्कोहल मैपिंग यंत्र के जरिए महिला की सांस की जांच की और पाया कि उसके शरीर 0.33 प्रतिशत एल्होहल पाया गया जोकि निर्धारित सीमा से चार गुना ज्यादा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


उधऱ वो महिला चिल्ला- चिल्लाकर यही कहती रही कि उसने शराब नहीं पी और वो कभी भी शराब नहीं पीती। पुलिस ने उसकी बात नहीं मानी और उस पर जुर्माना ठोक दिया। महिला इस जुर्माने के खिलाफ अदालत चली गई।

मामला अदालत तक पहुंचा तो डॉक्टरों की एक टीम ने महिला की जांच की और कहा कि जिंदगी में कभी भी शराब न पीने के बावजूद इस महिला के शरीर में खुद ब खुद शराब बन जाती है। डॉक्टरों ने बताया कि महिला जो भी खाना खाती है वह उसके शरीर में जाकर अल्कोहल बन जाता है। महिला के शरीर में क्यों बनता है एल्कोहल जानने के लिए देखें अगली स्लाइड।

'ऑटो ब्रेवरी सिंड्रोम' खाने को बनाता है शराब

woman's body turns food into alcohol won in drunken driving case

डॉक्टरों का कहना है कि महिला 'ऑटो ब्रेवरी सिंड्रोम' से पीड़ित है। इस कंडीशन में व्यक्ति कुछ भी खाता है वो शरीर में जाकर अल्कोहल में बदल जाता है। इस सिंड्रोम को जानने के लिए महिला को बाकायदा एक दिन की निगरानी में रखा गया और उसे केवल पानी और भोजन दिया गया।

अगले दिन महिला का फिर चैकअप किया गया तो डॉक्टरों ने पाया कि महिला के खून में सामान्य लिमिट से चार गुना से भी ज्यादा अल्कोहल है। बहरहाल पिछले ही माह महिला ने पुलिस के खिलाफ कानूनी जंग जीत ली है।

दूसरी तरफ 'ऑटो ब्रेवरी सिंड्रोम' को लेकर वैज्ञानिक जगत में चर्चा छिड़ गई है। वैज्ञानिकों के मुताबिक इस सिंड्रोम से पीड़ित लोग कुछ भी खाते हैं तो शरीर में एक विशेष प्रकार के एंजाइम का प्रवाह होता है जिससे खाना पहले रसायन और फिर अल्कोहल जैसे रसायन में तब्दील हो जाता है।

इस बीमारी को गट फर्मंटेशन सिंड्रोम भी कहते हैं क्योंकि यह पेट की चयापचय की व्यवस्था पर खासा असर डालता है और खाना पचने के साथ साथ वो अल्कोहल में तब्दील होता रहता है। कहा जा रहा है कि फिलहाल कुछ लाख लोग इस सिंड्रोम से पीड़ित हैं लेकिन व्यक्ति की पहचान करना काफी मुश्किल होता है।

केवल उन्हीं लोगों की पहचान हो पाती है जो कभी शराब नहीं पीते और फिर भी शराब पीकर गाडी़ चलाने के जुर्म में पकडे़ जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed