सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Hindi Diwas 2026 How to Learn Hindi Easily Hindi Kaise Samjhe Aur Likhna Aasan Banaye

Hindi Diwas 2026: हिंदी कैसे सीखें? व्याकरण छोड़िए, पहले ये 7 आदतें अपनाइए

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 08 Jan 2026 01:18 PM IST
विज्ञापन
सार

Hindi Diwas 2026: विश्व हिंदी दिवस पर जानिए कि हिंदी कैसे सीखें और समझें ताकि हिंदी भाषा आपके के लिए कठिन न रहे। खास कर बच्चों और जेन जी को हिंदी सिखाने के कुछ सरल तरीके अपना सकते हैं।

Hindi Diwas 2026 How to Learn Hindi Easily Hindi Kaise Samjhe Aur Likhna Aasan Banaye
हिंदी दिवस (सांकेतिक) - फोटो : Adobe
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

How To Learn Hindi Easily: विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी 2026 को मनाया जा रहा है। हिंदी कोई विदेशी या कठिन भाषा नहीं, बल्कि भावों की भाषा है। समस्या भाषा में नहीं, उसे सीखने के हमारे तरीके में है। आज की पीढ़ी अक्सर यह मान लेती है कि हिंदी बोलना या समझना मुश्किल है, जबकि सच्चाई यह है कि हिंदी जितनी बोली जाती है, उतनी ही आसानी से सीखी जाती है। जरूरत है सही दृष्टिकोण, नियमित अभ्यास और भाषा से जुड़ाव की। हिंदी मुश्किल नहीं, हमने उसे मुश्किल बना दिया है। हिंदी सीखना कोई परीक्षा पास करना नहीं, बल्कि एक रिश्ता बनाना है। जब डर हटेगा, तुलना रुकेगी और अभ्यास बढ़ेगा तब भाषा खुद रास्ता दिखाएगी। अगर आप चाहते हैं कि हिंदी समझना बोझ न बने, बल्कि सहज आदत बन जाए तो इन बातों को नज़रअंदाज न करें।

Trending Videos



 व्याकरण से पहले शब्दों से दोस्ती करें

अधिकांश लोग हिंदी सीखने की शुरुआत भारी-भरकम व्याकरण से करते हैं और यहीं हार मान लेते हैं। भाषा सीखने का प्राकृतिक तरीका है पहले सुनना, फिर बोलना, उसके बाद लिखना। रोजमर्रा के शब्द, छोटे वाक्य और आम बोलचाल से शुरुआत करें। व्याकरण बाद में अपने आप बैठ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


शुद्धता के डर को छोड़िए

हिंदी सीखते समय सबसे बड़ी बाधा है, गलत बोल देने का डर। याद रखिए, भाषा गलतियों से ही निखरती है। अगर शुरुआत में वाक्य टूटे-फूटे हों, उच्चारण सही न भी हो तो भी बोलते रहिए। चुप रहना सीखने का सबसे बड़ा दुश्मन है।

पढ़ने की आदत डालिए, लेकिन भारी किताबों से नहीं

हिंदी साहित्य विशाल है, लेकिन शुरुआत प्रेमचंद या निराला से करना जरूरी नहीं।

  • अखबार
  • छोटी कहानियां
  • बच्चों की किताबें
  • ब्लॉग और फीचर आर्टिकल


ये भाषा को सरल, जीवंत और व्यावहारिक बनाते हैं।

सुनना सीखिए, समझ अपने आप आएगी

भाषा पहले कान से जाती है, दिमाग बाद में समझता है। हिंदी समाचार, पॉडकास्ट, ऑडियो स्टोरी और साक्षात्कार सुनिए। इससे शब्दों का उच्चारण, वाक्य संरचना और भाव तीनों स्पष्ट होते हैं।


रोज थोड़ा लिखना शुरू करें

भाषा तभी स्थिर होती है जब वह कागज पर उतरती है। रोज 4-5 पंक्तियां लिखें। जैसे डायरी, विचार, या दिनभर की छोटी बात लिखें। इससे शब्दों पर पकड़ मजबूत होती है और आत्मविश्वास बढ़ता है।

हिंदी को हीन भावना से मत देखिए

सबसे कड़वी सच्चाई यही है कि हम हिंदी को अक्सर अंग्रेज़ी से कमतर मानते हैं। जब तक यह मानसिकता नहीं बदलेगी, तब तक भाषा सीखना कठिन ही लगेगा। हिंदी सिर्फ भाषा नहीं संस्कृति, सोच और पहचान है।

रोजमर्रा की जिंदगी में हिंदी को जगह दें

घर में, दोस्तों से बात करते समय, नोट्स बनाते समय हिंदी का इस्तेमाल करें। भाषा किताबों में नहीं, जीवन में बसती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed