Makar Sankranti: संगम स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे हैं? होटल नहीं, ये होम-स्टे बचाएंगे आपका पैसा
Prayagraj Home Stay: संगम स्नान के लिए जा रहे हैं प्रयागराज? महंगे होटल पर खर्च करने की जरूरत नहीं, माघ मेला के पास सस्ते में मिल रहे घर जैसे होम-स्टे। यहां आप 500 से 1500 रुपये के खर्च में घर जैसा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
विस्तार
प्रयागराज में माघ मेला लगा हुआ है, जिसे मिनी कुंभ भी कहा जा रहा है। इस दौरान दूर दराज से लोग संगम स्नान के लिए आ रहे हैं। वहीं 14 जनवरी व 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जा रही है। मकर संक्रांति में गंगा स्नान का विशेष महत्व है, खासकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई जाती है। ऐसे में अगर आप भी संगम स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे हैं तो ये खबर आपके ही काम की है।
माघ मेला या बड़े स्नान पर्व आते ही, होटल के दाम आसमान छूने लगते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आस्था के सफर में जेब पर बोझ जरूरी है? इसका जवाब साफ है नहीं। अगर आप संगम नगरी प्रयागराज आना तो चाहते हैं लेकिन आपका बजट महंगे होटल में ठहरने का नहीं है तो यहां कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां आप बहुत व्यय करके आराम से रुक सकते है।
प्रयागराज में माघ मेला क्षेत्र और उसके आसपास घर जैसे होम-स्टे एक बेहतर, सस्ता और आत्मीय विकल्प बनकर उभरे हैं। प्रयागराज की आत्मा होटल की लॉबी में नहीं, स्थानीय घरों के आंगन में बसती है। होम-स्टे में रुककर आप न सिर्फ पैसे बचाते हैं, बल्कि उस शहर को करीब से महसूस भी करते हैं।
महंगे होटल नहीं, होम-स्टे क्यों हैं बेहतर विकल्प?
होम-स्टे का मतलब सिर्फ सस्ता कमरा नहीं, बल्कि घर जैसा अपनापन है। स्थानीय परिवारों द्वारा चलाए जा रहे ये होम-स्टे साफ-सुथरे, सुरक्षित और शांत वातावरण वाले होते हैं।
-
होटल के मुकाबले 50–70% तक कम खर्च
-
घर का बना सादा भोजन
-
भीड़-भाड़ से दूर, लेकिन संगम के करीब
-
बुजुर्गों और परिवार के लिए ज्यादा सुविधाजनक
माघ मेला क्षेत्र के पास कहां मिल रहे हैं होम-स्टे?
संगम और माघ मेला से जुड़े इलाकों में कई होम-स्टे उपलब्ध हैं,
-
दारागंज – संगम से बेहद नजदीक, तीर्थयात्रियों की पहली पसंद
-
झूंसी – शांत वातावरण, बजट फ्रेंडली होम-स्टे
-
अशोक नगर और बेली रोड क्षेत्र – परिवारों के लिए सुरक्षित विकल्प
-
सिविल लाइंस के आसपास – थोड़ा शहर का आराम, लेकिन उचित दाम
इन इलाकों में 800 से 1500 रुपये प्रति रात तक में साफ-सुथरा कमरा आसानी से मिल जाता है।
होम-स्टे में क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
-
साफ बिस्तर और गरम पानी
-
हीटर/ब्लैंकेट (सर्दियों में)
-
शुद्ध पेयजल
-
स्थानीय गाइड और स्नान समय की जानकारी
-
कई जगह संगम आने-जाने की सुविधा भी
- कुछ होम-स्टे तो मेला अवधि में भजन, सत्संग और साधना का माहौल भी बना देते हैं।
किन यात्रियों के लिए होम-स्टे सबसे सही?
-
संगम स्नान के लिए आए बुजुर्ग और परिवार
-
सीमित बजट में यात्रा करने वाले श्रद्धालु
-
लंबे समय तक माघ मेला में रुकने वाले कल्पवासी
-
शोर-शराबे से दूर शांति चाहने वाले यात्री